इलाज के लिए अगर आप कल अस्पताल जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो एक बार फिर चेक कर लीजिए कि डॉक्टर रहेंगे या नहीं. क्योंकि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के रेप मर्डर मामले में कई राज्यों के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. आरजी कर हॉस्पिटल में बुधवार रात डॉक्टरों पर अटैक से नाराज फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (FORDA ) ने दोबारा हड़ताल का ऐलान किया है. फोरडा ने कहा, जब डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं, तो हम इलाज कैसे कर पाएंगे. इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आपात (IMA) बैठक बुलाई है.
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा, बीती रात पश्चिम बंगाल में जिस तरह से डॉक्टरों और अस्पताल पर हमले हुए हैं, उससे एक बार फिर डॉक्टर की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. इसके बाद हमने दोबारा हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. इससे पहले भी एसोसिएशन के बैनर तले हजारों रेजिडेंट डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, नर्सेस हड़ताल पर चली गई थीं.
अन्य एसोसिएशन कर रही थीं विरोध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इनसे मुलाकात कर किसी तरह हड़ताल खत्म करवाया था. फोरडा के हड़ताल खत्म करने का देश के अन्य डॉक्टर्स एसोसिएशन ने विरोध किया था. इसके बाद फोरडा अलग-थलग पड़ गई थी. बता दें कि पश्चिम बंगाल की घटना सामने आने के बाद सबसे पहले हड़ताल पर जाने की घोषणा FORDA की तरफ से की गई थी.
इंडिया गेट पर विरोध मार्च
इस बीच दिल्ली-एनसीआर के शहरों के हजारों डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ शुक्रवार शाम 6 बजे इंडिया गेट पहुंचेंगे और विरोध मार्च निकालेंगे. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर देशभर के बड़े सरकारी अस्पताल में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. लेकिन अब यह विरोध प्रदर्शन सरकारी अस्पतालों से निकलकर राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर पहुंचने वाला है.
Tags: Delhi latest news, Doctor murder, Doctors strike, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 17:50 IST