रिकॉन्गपिओ. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में किन्नर कैलाश यात्रा पर गए दिल्ली के एक श्रद्धालु की मौत हो गई है. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने श्रद्धालु के शव को रिकॉन्गपिओ पहुंचाया है.
दरअसल, 19850 फीट की ऊंचाई पर विराजमान किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान दिल्ली के श्रद्धालु की पेट दर्द में शिकायत के बाद मौत हो गई. श्रद्धालु की पहचान अनिल कुमार दिल्ली निवासी के रूप में की गई. एसडीएम कल्पा. डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को एक दिन के लिए किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित किया गया था, क्योंकि तंगलिंग नाले में बाढ़ आने से पैदल चलने के लिए बनाया गया फुट ब्रिज बह गया है.
उन्होंने किन्नर कैलाश यात्रा के आ रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह यात्रा भौगोलिक दृष्टि से अत्यंत कठिन है और रास्ते भी मुश्किल है. ऐसे में जिन्हें लगता है कि इस यात्रा को करना क्षमता से बाहर है तो वह लोग यात्रा न करें और मेडिकल जांच करवाने के बाद ही यात्रा पर जाएं.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में किन्नर कैलाश है. यह पंचम कैलाशों में से एक है. तांगलिंग गांव से लगभग 14 किलोमीटर पैदल चलने के बाद यहां पर पहुंचते हैं. यहां पर पत्थर का एक शिवलिंग हैं. अहम बात है कि यहां के लिए खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है और ऑक्सजीन लेवल भी कम रहता है.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 07:46 IST