KBC16, GK Questions: आज से कौन ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ की शुरुआत होने जा रही है. कई बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जनरल नॉलेज के कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आते हैं कई बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं कि कंटेस्टेंट से लेकर हर कोई उसका जवाब ढूंढ़ने के लिए परेशान हो जाता है, तो आइए आज आपको एक ऐसे ही सवाल के बारे में बताते हैं, जिसका सही जवाब ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के कंटेस्टेंट भी नहीं दे पाए. अगर उन्होंने इसका सही जवाब दिया होता, तो वह एक करोड़ रुपये जीत जाते यानि एक नजरिये से देखा जाए तो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में इस सवाल की कीमत एक करोड़ रुपये थी. आप भी जान लीजिए क्या था वह सवाल और क्या है उसका सही जवाब:
टूट गया करोड़पति बनने का सपना
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में इंदौर के रहने वाले कंटेस्टेंट शुभम पहुंचे थे. वह 50 लाख रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे, मतलब वह तब तक गेम में 50 लाख रुपये जीत गए थे. अब वह अगले सवाल का सही जवाब दे देते, तो एक करोड़ रुपये जीत जाते, लेकिन जो उनसे सवाल पूछा गया उसका वह सही जवाब नहीं दे पाए, जिससे उनके करोड़पति बनने का सपना टूट गया.
हिरोशिमा हमले से जुड़ा था सवाल
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में जब शुभम ने 50 लाख जीत के बाद आगे खेलना शुरू किया तो शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को बताया कि अब शुभम एक करोड़ की राशि के लिए गेम खेलने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह इस सवाल का सही जवाब देते हैं, तो वह ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के करोड़पति विजेता बन जाएंगे. इसके बाद अमिताभ से एक करोड़ रुपये वाला सवाल पूछा. यह सवाल हिरोशिमा में गिराए गए परमाणु बम से जुड़ा था.
क्या था पूरा सवाल
अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के कंटेस्टेंट शुभम से पूछा कि 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराने वाले विमान का नाम किसके नाम पर रखा गया था? इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने शुभम को इसके 4 ऑप्शन दिए जो थे-
A) एक पौराणिक हथियार
B) एक फिल्म पात्र
C) पायलट की मां
D) वह स्थान जहां इसे बनाया गया था
इनमें से किसी का एक चुनाव करना था, लेकिन शुभम इसका सही जवाब नहीं दे पाए और वह एक करोड़ रुपये जीतने से चूक गए. उन्हें 50 लाख रुपये जीतकर ही संतोष करना पड़ा. इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन (C) पायलट की मां था.
Tags: KBC Winner, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, UPSC results, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 10:15 IST