नई दिल्ली (KBC 16 Questions). कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन साल 2000 में टेलीकास्ट किया गया था. हर सीजन में इसमें कुछ बदलाव किया जाता है. कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हैं. प्रश्न पूछने का उनका स्टाइल सबको बहुत पसंद आता है. केबीसी में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. ये देश-विदेश से लेकर धर्म, संस्कृति, मनोरंजन, राजनीति, अंतरिक्ष जैसे विविध टॉपिक्स पर आधारित होते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति में हर सवाल का सही जवाब देने पर कंटेस्टेंट को प्राइज मनी दी जाती है (Kaun Banega Crorepati). 2024 में केबीसी का 16वां संस्करण टेलीकास्ट किया जा रहा है. अभी तक कुल 22 लोग केबीसी में करोड़पति बन चुके हैं. कई कंटेस्टेंट 1 करोड़ वाले सवाल का सही जवाब बताने के बाद शो क्विट कर देते हैं और कई 7 करोड़ या 7.5 करोड़ वाले सवाल तक खेलते हैं. फाइनल प्राइज मनी संस्करण के हिसाब से बदलती रहती है. जानिए अब तक 1 करोड़ के लिए कौन-कौन से सवाल पूछे गए.
इन सवालों ने बनाया करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति के सवाल-जवाब आम जन के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. लोग एक-दूसरे से ये सवाल पूछकर उनकी इंटेलिजेंस चेक करते हैं. जानिए केबीसी में अब तक करोड़पति बनने के लिए क्या-क्या सवाल पूछे गए.
1. केबीसी 1- 1 करोड़
भारतीय संविधान निम्नलिखित में से किसे संसद की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति देता है?
ए. सॉलिसिटर जनरल
बी. अटॉर्नी जनरल
सी. कैबिनेट सचिव
डी. मुख्य न्यायाधीश
सही जवाब- बी. अटॉर्नी जनरल
2. केबीसी 5- 5 करोड़
1978 में अंटार्कटिका महाद्वीप में जन्म लेने वाले पहले व्यक्ति कौन बने?
ए. एमिलियो पाल्मा
बी. जेम्स वेडेल
सी. नथानिएल पामर
डी. चार्ल्स विल्केस
सही जवाब- ए. एमिलियो पाल्मा
यह भी पढ़ें- पैदल चलकर हर घंटे कमाएं 4000 रुपये, 5वीं पास वालों को भी मिल सकती है नौकरी
3. केबीसी 5- 5 करोड़ रुपये
18 अक्टूबर, 1868 को किस औपनिवेशिक शक्ति ने निकोबार द्वीप समूह के अधिकार अंग्रेजों को बेचकर भारत में अपनी भागीदारी खत्म कर दी?
ए. बेल्जियम
बी. इटली
सी. डेनमार्क
डी. फ्रांस
सही जवाब- सी. डेनमार्क
4. केबीसी 6- 5 करोड़ रुपये
विश्व की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाली पहली महिला कौन है?
ए. जुंको ताबेई
बी. वांडा रुटकीविक्ज़
सी. तमाए वतनबे
डी. चैंटल मौडुइट
सही जवाब- बी. वांडा रुटकीविक्ज़
5. केबीसी 11- 1 करोड़ रुपये
मुगल शासक बहादुर शाह जफर के दरबार के किस कवि ने 1857 के विद्रोह का व्यक्तिगत विवरण ‘दास्तान-ए-ग़दर’ लिखा था?
ए. मीर तकी मीर
बी मोहम्मद इब्राहिम ज़ौक
सी. ज़हीर देहलवी
डी. अबुल-कासिम फ़िरदौसी
सही जवाब- सी. जहीर देहलवी
यह भी पढ़ें- हफ्ते में 40 घंटे काम, सैलरी 25 हजार रुपये, सरकार दे रही है इंटर्नशिप का मौका
6. केबीसी 12- 7 करोड़ रुपये
इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच 1972 की ऐतिहासिक भारत-पाक वार्ता शिमला में किस जगह पर हुई थी?
ए. वाइसरीगल लॉज
बी. गॉर्टन कैसल
सी. बार्न्स कोर्ट
डी. सेसिल होटल
सही जवाब- सी. बार्न्स कोर्ट
7. केबीसी 12- 7 करोड़ रुपये
सिंगापुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंद सरकार की पहली घोषणा कहां की थी?
ए. कैथे सिनेमा हॉल
बी फोर्ट कैनिंग पार्क
सी. सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
डी. सिंगापुर की राष्ट्रीय गैलरी
सही जवाब- ए. कैथे सिनेमा हॉल
8. केबीसी 12- 1 करोड़ रुपये
‘मिलिंद पन्हो’ राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के बीच संवाद है?
ए. असंगा
बी नागसेना
सी. महाधर्मरक्षित
डी. धर्मरक्षिता
सही जवाब- बी नागसेना
9. केबीसी 13- 7 करोड़ रुपये
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की उस थीसिस का शीर्षक क्या था, जो उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स को सौंपी थी? इसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था.
ए. भारत की चाहत और साधन
बी. रुपये की समस्या
सी. भारत का राष्ट्रीय लाभांश
डी. कानून और वकील
सही जवाब- बी. रुपये की समस्या
यह भी पढ़ें- विश्व का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है? UPSC परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल
10. KBC 14- 1 करोड़
8,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर मानव द्वारा चढ़ने वाली पहली पर्वत चोटी कौन सी थी?
ए. अन्नपूर्णा
बी. लोत्से
सी. कंचनजंगा
डी. मकालू
सही जवाब– ए. अन्नपूर्णा
11. केबीसी 15- 7 करोड़ रुपये
पद्म पुराण के अनुसार, किस राजा को हिरण के श्राप के कारण 100 सालों तक बाघ बनकर रहना पड़ा?
ए. क्षेमधूर्ति
बी धर्मदत्त
सी. मितध्वज
डी. प्रभंजना
सही जवाब- डी. प्रभंजना
12. केबीसी 15- 7 करोड़ रुपये
भारतीय मूल की लीना गाडे निम्नलिखित में से कौन सी रेस जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं?
ए. Indianapolis 500
बी. 24 Hours of Le Mans
सी. 12 Hours of Sebring
डी. Monaco Grand Prix
सही जवाब- बी. 24 Hours of Le Mans
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC Winner
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 15:37 IST