KBC 16: केबीसी के कठिन सवाल कौन तय करता है? टॉप क्विज शो में चयन कैसे होता है?


नई दिल्ली (Kaun Banega Crorepati Questions). साल 2009 में एक टीवी चैनल पर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत हुई थी. साल 2024 में इस क्विज शो का 16वां संस्करण टेलीकास्ट किया जा रहा है. इसके होस्ट आज भी बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ही हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’, जिसे शॉर्ट में केबीसी कहा जाता है, दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. क्विज शो के दौरान ऑडियंस को भी इनके सवालों के जवाब देने का मौका मिलता है.

अमिताभ बच्चन जिस अदा से इसमें सवाल पूछते हैं और फिर हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट को दुविधा में डालते हैं, वह काफी रोचक है. हर किसी को उनका यह अंदाज काफी पसंद है. अमिताभ बच्चन इस शो में चाहे कितने भी ज्ञानी नजर आ रहे हों, लेकिन इन सवालों की जिम्मेदारी उनकी नहीं है. शो के मेकर्स ने कौन बनेगा करोड़पति के सवाल तय करने के लिए पूरी टीम बनाई हुई है. जानिए कौन तय करता है केबीसी के सवाल और इसमें आपका चयन कैसे हो सकता है.

आसान नहीं है करोड़पति बनना
क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में कंटेस्टेंट्स से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. पहले सवाल का सही जवाब देने पर प्राइज मनी के तौर पर 1000 रुपये दिए जाते हैं और 18वें सवाल के जवाब पर 1 करोड़ रुपये जीतने का मौका मिल सकता है. समझिए केबीसी 16 का फॉर्मेट-

1- कुल 18 सवाल पूछे जाएंगे.
2- शुरुआती 5 सवालों के जवाब बजर के जरिए दिए जाते हैं यानी जो कंटेस्टेंट पहले बजर दबाएगा, उसे जवाब देने का मौका भी पहले मिलेगा.
3- अगले 5 सवाल टाइम-बाउंड फॉर्मेट में पूछे जाते हैं. इनके जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट को कुछ टाइम लिमिट दी जाती है.
4- आखिरी के सवाल लाइफलाइन फॉर्मेट में होते हैं. इनके जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट 3 में से किसी भी एक लाइफलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5- केबीसी 16 शो में इतिहास, विज्ञान, साहित्य, खेल और मनोरंजन से जुड़े विविध सवाल पूछे जा रहे हैं.

क्विज के सवालों के लिए तैयार की जाती है टीम
अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पूछे जाने वाले सवाल तय करने के लिए एक टीम बनाई गई है (Kaun Banega Crorepati Questions). यह टीम अच्छी तरह से रिसर्च करके हर सीजन के लिए विभिन्न स्तरों के सवाल तैयार करती है. यह टीम सामान्य ज्ञान के साथ ही करेंट अफेयर्स पर भी नजर रखती है. फिर जरूरत के हिसाब से उन सवालों को मॉडिफाई कर दिया जाता है. इससे पूरे सीजन में सवालों की वैरायटी नजर आती है.

टेलीकास्ट के 6 महीने पहले से शुरू होती है तैयारी
क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तैयारी उसके टेलीकास्ट से 6 महीने पहले से शुरू हो जाती है. अगर शो अगस्त में टेलीकास्ट हो रहा है तो इसकी तैयारी फरवरी के आस-पास शुरू हो गई होगी. टीवी शो के नियम भी बैकएंड टीम बनाती है. यह टीम हर सवाल से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर रिसर्च करती है. सवालों के साथ ही जवाब के ऑप्शंस तक का पूरा विवरण इकट्ठा किया जाता है. हर सवाल के बाद अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे व्यक्ति और ऑडियंस को वही जानकारी बताते हैं.

इंग्लिश के मास्टर हैं प्रोड्यूसर
कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रोड्यूसर का नाम सिद्धार्थ बसु है (Siddhartha Basu Quiz Show). सिद्धार्थ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर St. Stephen’s कॉलेज से इंग्लिश में एमए किया है. सिद्धार्थ बसु को क्विज मास्टर कहा जाता है. वह इस शो के हर सवाल पर  पैनी नजर रखते हैं. सिद्धार्थ की कंपनी Edutainment कई तरह के इवेंट्स भी आयोजित करवाती है. इनके ज्यादातर इवेंट्स क्विज और शिक्षा पर ही आधारित होते हैं.

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के लिए चयन कैसे होता है?
टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के किसी भी सीजन में आसानी से चयन नहीं होता है (Amitabh Bachchan Show). अगर आप भी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना संजो रहे हैं तो समझिए केबीसी का सेलेक्शन प्रोसेस-

स्टेप 1: ऑनलाइन आवेदन
– केबीसी में शामिल होने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन मोड में आवेदन करते हैं. इसमें उन्हें अपनी जानकारी और कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं.

स्टेप 2: प्रश्नों का उत्तर कैसे दें?
– फॉर्म जमा करने के लिए प्रतिभागी को एक श्रेणी चुननी होती है. फिर उसी श्रेणी में से प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं.
– प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रतिभागी को एक समय सीमा दी जाती है.

स्टेप 3: सेलेक्शन कैसे होता है?
– प्रतिभागी के जवाब चेक किए जाते हैं. फिर उन्हें एक रैंक दी जाती है.
– हाई रैंक वाले प्रतिभागी को केबीसी शो में आमंत्रित किया जाता है.

स्टेप 4: केबीसी का ऑडिशन कैसे होता है?
– चयनित प्रतिभागी को ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया जाता है.
– ऑडिशन में प्रतिभागी को एक प्रश्नोत्तरी का उत्तर देना होता है.

स्टेप 5: क्विज शो में वेलकम
– ऑडिशन में सफल प्रतिभागी को केबीसी शो में आमंत्रित किया जाता है.
– प्रतिभागी को शो में आकर प्रश्नों का उत्तर देना होता है. सही जवाब देने पर उन्हें रिवॉर्ड के तौर पर प्राइज मनी का चेक दिया जाता है.

Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC Winner



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *