नई दिल्ली (JNV Admission 2025). जवाहर नवोदय विद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6 में करवाना चाहते हैं, वह 16 सितंबर 2024 तक जेएनवी की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
जवाहर नवोदय विद्यालय की गिनती देश के टॉप सरकारी स्कूल में की जाती है (Top Govt School). इसमें स्टूडेंट्स को बोर्डिंग की सुविधा भी मिलती है. जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई व रहने-खाने की फीस नहीं ली जाती है. लेकिन यहां एडमिशन मिलना ही काफी मुश्किल है. जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को कठिन एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है. बता दें कि हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स यहां एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं.
Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय विद्यालय में कौन एडमिशन ले सकता है?
जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में सिर्फ वही स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं, जो इस साल 5वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हों. बता दें कि स्टूडेंट्स सिर्फ अपने ही जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं, किसी और जिले में नहीं. इस सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जमा करते समय बच्चे का निवास प्रमाण पत्र जमा करना भी जरूरी है. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स सिर्फ एक बार ही प्रयास कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IAS अफसर बनने की सही उम्र क्या है? UPSC की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
JNV Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए पात्रता मानदंड क्या है?
जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी क्लास में एडमिशन के लिए सिर्फ वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जो सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 3, 4 और 5 में फुल टाइम पढ़ाई कर चुके हैं. साथ ही उनका हर क्लास में पास होना भी जरूरी है. नवोदय विद्यालय में किसी भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स के लिए 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहती हैं. वहीं, बाकी 25% सीटें शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं.
JNV Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रक्रिया क्या है?
जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 एडमिशन टेस्ट पास कर पाना आसान नहीं है. इसका स्तर काफी कठिन होता है. यहां एडमिशन मिलना पूरी तरह से आपकी योग्यता पर निर्भर करता है. योग्य स्टूडेंट्स का चयन राष्ट्रीय स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) द्वारा किया जाता है. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मैथ्स, मेंटल एबिलिटी यानी मानसिक क्षमता और क्षेत्रीय भाषा पर उनकी पकड़ के आधार पर स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया जाता है.
यह भी पढ़ें- KBC के इन 12 सवालों ने बनाया करोड़पति, जवाब सोचते हुए घूम जाएगा दिमाग
JNV Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 के लिए आवेदन कैसे करें?
जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं-
1- जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर लॉगिन करें.
2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘कक्षा VI पंजीकरण 2025 के लिए यहां क्लिक करें’ टाइटल वाले लिंक पर क्लिक करें.
3- अब जरूरी क्रेडेंशियल के साथ रजिस्ट्रेशन करें. फिर एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
4- वहां मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को निर्धारित फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड करें.
5- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए जरूरी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6- एडमिशन फीस जमा होते ही सबमिट बटन पर क्लिक करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
Tags: Admission Guidelines, Education news, Jawahar Navodaya Vidyalaya, School Admission, School news
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 08:37 IST