विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमति रिपोर्ट’ रिलीज के साथ ही खूब सुर्खियों में रही है। इस फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद और बहस सामने आई है। अब गुरुवार को फिल्म ‘द साबरमति रिपोर्ट’ की दिल्ली के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जेएनयू में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान यहां जमकर बवाल हो गया है। यहां कुछ छात्रों ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर पत्थरबाजी की है। इस पत्थरबाजी के बाद यहां बवाल देखने को मिला है। इस बवाल को बढ़ता देख एबीवीपी के छात्रों ने भी वामपंथी दल के छात्रों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि हर बार वामपंथी दलों के छात्रों द्वारा इस तरह का काम किया जाता है।
15 नवंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
डायरेक्टर धीरज शर्मा की फिल्म ‘द साबरमति रिपोर्ट’ बीते महीने 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर काफी बज बना रहा था। फिल्म में विक्रांत मेसी, राशि खन्ना और रिद्धा डोगरा लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहानी 2002 में हुए गोधरा कांड के इर्द-गिर्द घूमती है। जब गुजरात में दंगों की भीषण आग फैली थी। फिल्म में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है। फिल्म को लेकर लोगों की काफी आलोचना भी देखने को मिली थी। हाालंकि काफी बवाल के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
प्रधानमंत्री समेत तमाम मंत्रियों ने देखी है फिल्म
बता दें कि ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई थी। कई क्रिटिक्स ने कहानी को काफी कम स्टार दिए थे। लेकिन फिर भी फिल्म सुर्खियां बटोरती रही। राजनीतिक मुद्दों को टच करते हुए ये फिल्म काफी सेंसिटिव भी थी। बीते 2 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नितिन गडकरी और तमाम कैबिनेट के मिनिस्टर्स फिल्म देखने पहुंचे थे।