श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. जम्मू-कश्मीर की कुल 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और सहयोगी दल कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 5 सीटों पर ‘दोस्ताना मुकाबला’ होगा. वहीं, माकपा और जेकेएनपीपी को 1-1 सीट दी गई है.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है. राज्य में जिन 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना है, उन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है. वहीं, 25 सितंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान वाली 26 सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है. तीसरे चरण के तहत राज्य की जिन 40 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होना है, उन पर नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.
Tags: Congress, Farooq Abdullah, Jammu kashmir election 2024, Omar abdullah
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 20:02 IST