Jio Hotstar डोमेन बेचने वालों को झटका, जियो ने किया बड़ा खेल! JioStar वेबसाइट हुई लाइव


JioStar- India TV Hindi

Image Source : JIOSTAR.COM
JioStar

Reliance Jio और Star इंडिया का मर्जर अपने आखिरी चरण में है। इस मर्जर के बाद JioCinema और Disney+ Hotstar OTT प्लेटफॉर्म के एक होने की संभावना है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। इस दौरान Jio और Hotstar से जुड़े कई वेब डोमेन सामने आए हैं। एक यूजर ने Jio Hotstar डोमेन रिलायंस को देने के एवज में अपने हाईअर एजुकेशन की डिमांड रखी थी।

JioStar वेबसाइट हुई लाइव

इन अटकलों के बीच जियो ने बड़ा खेल कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Jiostar.com नाम का नया डोमेन लाइव कर दिया है। इस वेबसाइट को ओपन करते ही Jio Star Coming Soon दिख रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस डोमेन पर 14 नवंबर से स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की जाएगी। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये दोनों लीडिंग OTT  प्लेटफॉर्म इस वेबसाइट के जरिए एक्सेस किए जाएंगे।

पिछले दिनों आई रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो सभी स्पोर्ट्स इवेंट जैसे कि IPL, ISL, प्रो कबड्डी आदि को Disney+ Hotstar ऐप के जरिए स्ट्रीम करेगा। वहीं, सभी वेब सीरीज, टीवी सीरियल और मूवीज आदि को JioCinema के जरिए स्ट्रीम किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो Disney+ Hotstar के पास स्पोर्ट्स इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसे देखते हुए कंपनी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल केवल स्पोर्ट्स इवेंट के लिए करना चाहती है।

डोमेन बेचने वालों को झटका

Disney+ Hotstar पर कई सालों से क्रिकेट के लाइव मैच स्ट्रीम किए जा रहे हैं। अभी भी ICC के सभी इवेंट्स का स्ट्रीमिंग राइड्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास ही है। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि JioHostar के नाम से इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म का मर्जर किया जाएगा। इस मर्जर को देखते हुए दिल्ली बेस्ड एक ऐप डेवलपर ने ये डोमेन खरीद लिया और नीलामी पर लगा दिया। इस डोमेन के नीलामी से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल वह अपनी हाईअर स्टडीज में करने वाला था।

इसके बाद इस डोमेन को दुबई बेस्ड दो रेसिडेंट्स ने खरीद लिया और उसे कंपनी को फ्री में देने का दावा किया। सोशल मीडिया पर जियो और हॉटस्टार के डोमेन को लेकर पिछले दिनों कई अटकलें सामने आ रही थी। JioStar नाम की नई वेबसाइट सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि जियो अब इस डोमेन के जरिए अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को उपलब्ध कराएगा। पिछले दिनों ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने Chat.com के डोमेने के लिए 120 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं।

यह भी पढ़ें – Vivo का बड़ा धमाका, चुपके से लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, Redmi, Realme की बढ़ी टेंशन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *