Jio, Airtel, Vi की एक बड़ी गलती का सबसे बड़ा फायदा सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को मिला है। जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच बीएसएनएल के नेटवर्क में नंबर पोर्ट कराने वालों की होड़ मच गई है। हाल में आई TRAI की रिपोर्ट ने निजी टेलीकॉम कंपनियों के होश उड़ा दिए हैं। बीएसएनएल ने पिछले 4 महीने में रिकॉर्ड यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड के अलावा अन्य किसी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के यूजर्स नहीं बढ़ें है। सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को हुआ है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के करीब 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स कम हो गए हैं।
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बताया है कि कंपनी ने पिछले चार महीने में करीब 55 लाख ऐसे यूजर्स जोड़े हैं, जिन्होंने किसी दूसरे नेटवर्क प्रोवाइडर्स से अपना नंबर पोर्ट कराया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इन चार महीने में कुल 6.5 मिलियन यानी 65 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं, जिनमें से 55 लाख यूजर्स MNP के जरिए BSNL के नेटवर्क से जुड़े हैं।
गलती पड़ गई भारी
निजी टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई में अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए। निजी कंपनियों ने अपना एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर्स (ARPU) बढ़ाने के लिए मोबाइल टैरिफ में 25% तक की बढ़ोत्तरी कर दी। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही पब्लिक ने निजी कंपनियों को आईना दिखाते हुए BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा लिया है। बेहतर कनेक्टिविटी नहीं होने के बावजूद लाखों की संख्यां में यूजर्स ने बीएसएनएल की तरफ रूख किया है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के नंबर को सेकेंडरी सिम की तरह यूज करने वाले यूजर्स ने अपना नंबर बंद करा दिया।
हालांकि, BSNL ने अपनी नेटवर्क एक्सपेंशन पर पूरा जोड़ दिया है। भारत संचार निगम लिमिटेड पूरे भारत में एक साथ 4G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में करीब 51 हजार नए 4G मोबाइल टावर इंस्टॉल कर दिए हैं। अगले साल जून तक कंपनी ने 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है।
अगले साल से 4G/5G सर्विस
केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों कहा था कि अगले साल जून तक BSNL 4G सर्विस पूरे भारत में कमर्शियली लॉन्च की जाएगी। साथ ही, BSNL अब 5G सर्विस को भी टेस्ट कर रहा है। BSNL के वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले दिनों कंफर्म किया था कि कंपनी आने वाले निकट भविष्य में प्लान महंगा नहीं करेगी। इस समय बीएसएनएल का मुख्य फोकस नेटवर्क एक्सपेंशन और यूजर्स जोड़ना है।
यह भी पढ़ें – गजब! IIT कानपुर ने तैयार की ऐसी टेक्नोलॉजी, दुश्मन के लिए ‘मिस्टर इंडिया’ बन जाएंगे इंडियन आर्मी के जवान