Jio ने करोड़ो यूजर्स की कराई मौज, लाया Rs 601 वाला सस्ता प्लान, पूरे साल जी भर के चलाएं 5G इंटरनेट


Jio Rs 601 Plan- India TV Hindi

Image Source : JIO
Jio Rs 601 Plan

Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए अब एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जो अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा यूज करना चाहते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि इसे आप किसी अन्य जियो यूजर को गिफ्ट भी कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और My Jio ऐप पर इस प्लान को गिफ्ट पैक के तौर पर लिस्ट किया है। इस प्रीपेड रिचार्ज वाउचर की वैलिडिटी एक साल की है, यानी पूरे साल भर आप बिना रोक-टोक के साल भर अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस कर सकते हैं। आइए, जानते हैं रिलायंस जियो के इस नए गिफ्ट पैक के बारे में…

Jio 601 रुपये वाला प्लान

जियो अपने यूजर्स को इस प्लान के साथ 12 डेटा वाउचर देता है, जिसे यूजर्स अपने या अपने किसी सगे संबंधी को भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस डेटा पैक को खास तौर पर उन रिचार्ज प्लान के लिए ऐड ऑन डेटा पैक के तौर पर पेश किया गया है, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ नहीं मिलता है। पहले जियो अपने हर रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा था। जुलाई में प्लान महंगे होने के बाद कंपनी ने केवल 2GB डेली डेटा वाले प्लान के साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने का फैसला किया है।

ऐसे करें यूज

इस डेटा पैक के जरिए यूजर्स अपने डेली 1.5GB डेटा वाले प्लान के साथ भी अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, जियो यूजर को इसके लिए 5G स्मार्टफोन का यूज करना होगा और फोन को Jio True 5G नेटवर्क एरिया में रखना होगा। जियो यूजर्स को इस प्लान के साथ 51 रुपये की वैल्यू वाले 12 5G डेटा पैक ऑफर किया जाएगा। इस डेटा वाउचर को My Jio ऐप के जरिए एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद यूजर्स Jio 5G नेटवर्क में अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान को यूज करने के लिए यूजर्स के पास अपने जियो नंबर पर पहले से ही कोई स्टैंडर्ड प्लान एक्टिवेट होना चाहिए।

11 रुपये वाला छोटू पैक

इस प्लान के अलावा जियो ने हाल ही में 11 रुपये वाला एक और डेटा पैक लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इस प्रीपेड प्लान को भी यूजर्स अपने किसी पहले से चल रहे प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी महज 1 घंटे की है यानी 1 घंटे में आप जितना चाहते हैं उतना डेटा यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Elon Musk ने जिस शख्स से खरीदा था Twitter, जानें कैसे आज वही X के लिए बना बड़ा ‘सिरदर्द’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *