Jio की धांसू स्कीम, जन्मदिन या एनिवर्सरी को बना सकते हैं अपना मोबाइल नंबर, जान लें पूरा प्रोसेस


Jio Choice Number, jio, reliance jio- India TV Hindi

Image Source : FILE
Jio Choice Number

Jio अपने करोड़ों यूजर्स के लिए धांसू स्कीम लेकर आया है। यूजर्स अब अपनी पसंद का मोबाइल नंबर चुन सकते हैं। जियो यूजर्स अब अपने जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी या किसी खास दिन को अपना मोबाइल नंबर बना सकते हैं। रिलायंस जियो की यह स्कीम खास तौर पर पोस्टपेड यूजर्स के लिए है। हालांकि, इसके लिए जियो ने कुछ नियम और शर्तें भी रखी हैं। अगर, आप भी चाहते हैं कि आपका जन्मदिन, आपकी एनिवर्सरी या कोई खास दिन आपका मोबाइल नंबर बने तो जानते हैं जियो की इस नई स्कीम के बारे में…

Jio Choice Number Scheme

जियो की इस स्कीम के तहत आप अपने मोबाइल नंबर के आखिर के 4 से 6 डिजिट को खुद से चुन सकते हैं। शुरुआती 4 डिजिट दूरसंचार विभाग द्वारा निहित किए जाते हैं, जिसकी वजह से इन्हें नहीं बदला जा सकता है। हालांकि, आखिर के 6 डिजिट में आप अपने जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी या फिर कोई यादगार दिन आदि को रख सकते हैं।

रिलायंस जियो की यह सुविधा Postpaid Plus यूजर्स के लिए है। अपनी पसंद का मोबाइल नंबर चुनने के लिए आपको 499 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको फ्री में सिम कार्ड डिलीवर किया जाएगा। यूजर्स इस नंबर के साथ पोस्टपेड प्लस का कोई भी प्लान चुन सकते हैं।

इस तरह मिलेगा पसंदीदा नंबर

  1. इसके लिए यूजर्स को My Jio ऐप या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेब यूजर https://www.jio.com/selfcare/choice-number पर जाएं।
  3. इसके बाद मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त करें और वेरिफाई करें।
  4. यहां एक नया पेज दिखेगा जहां आप अपने पसंदीदा 4 से 6 डिजिट, नाम और पिन कोर्ड दर्ज कर सकते हैं।
  5. इसके बाद आपको पसंदीदा नंबर और पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध फोन नंबर दिखाई देंगे।
  6. इनमें से किसी एक का चुनाव करके पेमेंट कर दें। 
  7. फिर आपको नया सिम कार्ड आपके घर पर फ्री में डिलीवर किया जाएगा।

Jio Choice Number

Image Source : FILE

Jio Choice Number

MyJio ऐप के जरिए इस तरह करें बुक

स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में MyJio ऐप ओपन करें और Choice Number पर टैप करें और आगे बढ़ें। इसके बाद आप अपने पसंदीदा 4 से 6 डिजिट, नाम और पिन कोर्ड दर्ज करें और उपलब्ध नंबरों में से किसी एक का चुनाव करें। पेमेंट करने के बाद आपको अपना पसंदीदा मोबाइल नंबर का सिम घर पर डिलीवर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Free Fire Redeem Code Today: फ्री फायर के नए रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे कई धांसू रिवॉर्ड





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *