IRDAI Jobs: आपके पास है ये योग्‍यता, तो 1.46 लाख मिलेगी सैलरी, सरकारी नौकरी पाने का मौका


IRDAI Vacancy 2024: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA)में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इनमें से अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी है, लेकिन कुछ पद ऐसे हैं जिन पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को 1.46 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप IRDA की वेबसाइट irdai.gov.in पर विजिट कर लें. यहां पर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्‍यान से देख लें उसके बाद ही आवेदन करें.

कुल कितने पदों पर भर्तियां
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA)में असिस्‍टेंट मैनेजर की कुल 49भर्तियां निकली हैं. इसमें जनरल के लिए 21 सीटें हैं, वहीं ईडब्‍ल्‍यूएस वर्ग के लिए 4 सीटें आरक्षित हैं. इसी तरह ओबीसी के लिए 12, एससी के लिए 8 और एसटी के लिए 4 पद आरक्षित हैं.

किस पद पर कितनी वैकेंसी
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA)में एक्‍टुरियल, फाइनेंस, लॉ, आईटी, रिसर्च के पदों पर पांच पांच वैकेंसी हैं, वहीं जनरलिस्‍ट के पदों पर 24 भर्तियां निकली हैं. इसमें एक्‍टुरियल के लिए अभ्‍यर्थी का 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा वर्ष 2019 में एआईए के 7 पेपर्स में पास होना चाहिए. फाइनेंस की भर्तियों के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक तो होने ही चाहिए. इसके अलावा एसीए/सीएफए जैसे कोर्सेज भी होने चाहिए. आईटी के पदों के लिए अभ्‍यर्थी के पास बैचरल ऑफ इंजीनियरिंग या मास्‍टर्स इन कंप्‍यूटर की डिग्री होनी चाहिए. रिसर्च के पदों के लिए अभ्‍यर्थी के पास इकोनॉमिक्‍स में मास्‍टर डिग्री होना चाहिए. जनरलिस्‍ट के पदों के लिए अभ्‍यर्थी का 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.

किस उम्र तक कर सकते हैं अप्‍लाई
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA)की इन भर्तियों के लिए 21 साल से लेकर 30 वर्ष तक के अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसमें भी ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि अभ्‍यर्थी का जन्‍म 21 सितंबर 1994 से पहले नहीं हुआ हो. इसके अलावा आयुसीमा में ओबीसी को 3 साल और एसटी एससी को 5 साल की छूट मिलेगी. वहीं जो उम्‍मीदवार पीडब्‍ल्‍यूबीडी (एसटी/ एससी) कैटेगरी के हैं. उन्‍हें आयुसीमा में 15 साल की छूट मिलेगी, वहीं पीडब्‍ल्‍यूबीडी (ओबीसी) के उम्‍मीदवारों को 13 साल, पीडब्‍ल्‍यूबीडी (जनरल) वर्ग के अभ्‍यर्थियों को 10 साल की छूट मिलेगी.

कैसे होगा सेलेक्‍शन
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA)के इन पदों पर सेलेक्‍शन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के माध्‍यम से होगा. अलग अलग पदों के लिए अलग अलग पैटर्न की परीक्षा होगी. इन पदों के लिए एक पेपर 90 मिनट के होगा, तो वहीं दूसरा पेपर 60 मिनट का होगा.

कितनी मिलेगी सैलरी
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA)में इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को शुरूआती सैलरी 44500 होगी, जो कई तरह के अलाउंसेज जोड़ने के बाद 146000 तक पहुंच जाएगी. इस तरह असिस्‍टेंट मैनेजर के पद पर 146000 सैलरी मिलेगी.

Tags: Central Govt Jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *