IRCTC Down: 50 मिनट तक डाउन रही IRCTC की सर्विस, रेल टिकट बुक करने वाले यात्री परेशान


IRCTC Down

Image Source : FILE
आईआरसीटी डाउन

IRCTC Down: भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC की सर्विस आज यानी 31 दिसंबर को एक बार फिर से डाउन रही। देश के लाखों रेल यात्रियों को टिकट बुक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। पिछले एक महीने में यह तीसरा मौका है, जब IRCTC की वेबसाइट और ऐप में यह दिक्कत आई है। इससे पहले भी आईआरसीटीसी की सर्विस में आई दिक्कत की वजह से यूजर्स ऐप और वेबसाइट से टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे।

50 मिनट बंद रही सर्विस

IRCTC के जरिए डेली लाखों लोग ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। सुबह 10:03 बजे से लेकर 10:51 बजे के बीच IRCTC की वेबसाइट और ऐप में लॉग-इन करने में यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग-इन करते समय यूजर्स को मेंटेनेंस वाला मैसेज मिल रहा था। सुबह 10 बजे AC तत्काल टिकट बुक करने का समय होता है। ऐसे में भारी संख्यां में यात्री इस समय IRCTC वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

दिसंबर में तीन बार सर्विस हुई डाउन

IRCTC की वेबसाइट में फिलहाल यूजर्स लॉग-इन कर पा रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स को अभी भी ऐप में लॉग-इन करते समय दिक्कत आ रही है। आईआरसीटीसी की सर्विस ठप रहने की वजह से कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भड़ास निकाला है। इससे पहले 9 दिसंबर और 26 दिसंबर को भी IRCTC की वेबसाइट डाउन होने की वजह से यूजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

बता दें भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर रोजाना करीब 12.5 लाख टिकट की बिक्री होती है। भारतीय रेलवे के डेटा के मुताबिक, भारतीय रेलवे के कुल टिकटों में 84 प्रतिशत टिकट IRCTC के जरिए ही बुक की जाती है। ऐसे में इसकी सर्विस में आई दिक्कत से लाखों यात्रियों को टिकट बुक करने में परेशानी आती है। साथ ही, रेलवे के राजस्व को भी इसका नुकसान होता है। भारतीय रेलवे की तरफ से IRCTC की सर्विस डाउन होने पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें – Jio के 56 दिन वाले इस सस्ते प्लान ने BSNL का घमंड किया चूर, मिल रहा ‘बहुत कुछ’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *