IRCTC से ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने से पहले दें ध्यान, आज से बदल गए टिकट बुक करने के नियम


IRCTC Train Ticket- India TV Hindi

Image Source : FILE
IRCTC

IRCTC ने एडवांस टिकट बुकिंग के नए नियम आज यानी 1 नवंबर 2024 से लागू हो गए हैं। अगर, आप भी रेलवे रिजर्वेशन के लिए IRCTC ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको रेलवे के इस नए नियम के बारे में पता होना चाहिए। भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए इसकी सीमा अब घटा दी है। भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ने अब एडवांस टिकट बुक करने की अवधि को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है।

आज से बदल गए नियम

भारतीय रेलवे ने पिछले महीने इसकी घोषणा कर दी थी। IRCTC प्लेटफॉर्म के साथ-साथ यह नया नियम किसी भी थर्ड पार्टी टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म या ऐप जैसे कि Paytm, Ixigo, Make My Trip पर भी लागू है। साथ ही, यह नियम ऑफलाइन या काउंटर टिकट पर भी लागू होगा। ट्रेन में बढ़ते वेटिंग लिस्ट को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में यह बदलाव किया है। खास तौर पर त्योहारी सीजन से चार महीने पहले ही कई ट्रेनों में टिकट फुल हो रहे थे, जिसकी वजह से कई रेल यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

IRCTC प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स अब 120 दिन के बजाय 60 दिन पहले एडवांस टिकट बुक कर सकेंगे। ऐप और वेबसाइट से कभी भी रेगुलर टिकट बुक किया जा सकता है। वहीं, तत्काल टिकट ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर से 24 घंटे पहले बुक किया जा सकता है। तत्काल टिकट का विंडो सुबह 10 बजे एसी के लिए और 11 बजे नॉन-एसी के लिए ओपन होता है। ऐसे में अगर आप भी एडवांस में किसी ट्रेन का टिकट बुक करना चाहते हैं तो अब आप केवल 60 दिन पहले ही टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC प्लेटफॉर्म हुआ अपग्रेड

IRCTC ने अपने प्लेटफॉर्म को पिछले कुछ साल में काफी अपग्रेड किया है। अब ऑनलाइन टिकट बुक करने में यूजर्स को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। रेलवे ने पिछले कुछ साल में IRCTC से टिकट बुक करने के नियम में भी बदलाव किया है। सुबह 8 बजे से पहले अगर आप ऐप या वेबसाइट में लॉग-इन हैं तो ठीक 8 बजे आप लॉग आउट हो जाएंगे। ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आपको दोबारा लॉग-इन करना होगा।

वहीं, तत्काल टिकट के लिए आपको ठीक 10 बजे और 11 बजे लॉग-इन करना होगा। इसके अलावा एक बार लॉग-इन करने के बाद एक ही PNR नंबर जेनरेट किया जा सकता है। दूसरी टिकट यानी PNR के लिए आपको दोबारा IRCTC की ऐप या वेबसाइट में लॉग-इन करना होगा। भारतीय रेलवे का यह फैसला टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए लिया गया है।

यह भी पढ़ें – Google ने करोड़ों यूजर्स को दिया ‘सरप्राइज’, उम्मीद से पहले आएगा Android 16, होगा बड़ा बदलाव!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *