iQOO ने भारत में नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है। iQOO Z9s सीरीज में कंपनी ने दो तगड़े फोन भारतीय बाजार में उतारे हैं, जो 5500mAh की बैटरी, 50MP कैमरा समेत कई धांसू फीचर से लैस हैं। इस सीरीज में कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ प्रो मॉडल भी पेश किया है। इन दोनों फोन का लुक और डिजाइन के साथ-साथ कुछ हार्डवेयर फीचर्स भी अलग हैं। Vivo के सब ब्रांड के ये दोनों फोन खास तौर पर बजट गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर पेश किए गए हैं।
iQOO Z9s 5G सीरीज की कीमत
iQOO Z9s Pro 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 26,999 रुपये और 28,999 रुपये है। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और iQOO की आधिकारिक स्टोर पर 23 अगस्त को दिन के 12 बजे शुरू होगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसे दो कलर ऑप्शन Luxe Marble और Flamboyant Orange में खरीद सकते हैं।
iQOO Z9s
iQOO Z9s 5G को भी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और iQOO की आधिकारिक स्टोर पर 29 अगस्त को दिन के 12 बजे शुरू होगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसे भी दो कलर ऑप्शन Onyx Green और Titanium Matte में खरीद सकते हैं।
iQOO Z9s 5G Series के फीचर्स
- iQOO Z9s Series के ये दोनों फोन 6.77 इंच के प्रीमियम 3D Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके प्रो मॉडल के डिस्प्ले में 4,500 निट्स और स्टैंडर्ड मॉडल में 1,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इन दोनों फोन का डिस्प्ले HDR10+, रेनड्रॉप स्प्लैश प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
- iQOO Z9s Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। फोन की स्टोरेज और रैम को एक्सपेंड किया जा सकता है।
- गेमिंग के लिए iQOO के इन दोनों फोन में 3000 mm² वेपर चेंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम, अल्ट्रा गेम मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ 4D गेमिंग वाइब्रेशन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी इन दोनों फोन में दिए गए हैं।
- iQOO के इन दोनों फोन में 5,500mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। प्रो मॉडल में 80W और स्टैंडर्ड मॉडल में 44W फ्लैश फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है।
- iQOO Z9s Pro में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। iQOO Z9s में 50MP के मेन OIS कैमरे के साथ 2MP का बोकेह कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें – Swiggy और Zomato के बाद Flipkart ने दिया यूजर्स को झटका, अब सामान खरीदना हो जाएगा महंगा