IPL 2025 Mega Auction: मोहम्मद शमी बने SRH टीम का हिस्सा, 10 करोड़ रुपए में किया अपनी टीम में शामिल


Mohammed Shami- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
मोहम्मद शमी को 10 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बनाया अपना हिस्सा।

IPL Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो पिछले सीजन में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे वह अब साल 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। मोहम्मद शमी साल 2022 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा बने थे, जिसके बाद वह साल 2024 के सीजन तक इसी टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला लिया था। शमी की गिनती मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है, जो शुरुआती और अंतिम ओवर्स में टीम के लिए एक मैच विनर गेंदबाज की भूमिका को अदा करते हैं। साल 2022 में जब गुजरात टाइटंस ने पहली बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया था तो उसमें शमी ने का योगदान भी काफी महत्वपूर्ण था।

मोहम्मद शमी को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में मिली थी जगह

मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी को शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों में 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में जगह मिली थी, जिसके बाद उन्हें 10 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपना हिस्सा बनाने में सफल रही। शमी ने साल 2013 में खेले गए आईपीएल सीजन में डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने 2014 से लेकर 2018 के आईपीएल सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) टीम की तरफ से खेला। जबकि साल 2019 में शमी को पंजाब किंग्स की टीम ने अपना हिस्सा बनाया और वह साल 2021 के आईपीएल सीजन तक इसी टीम से खेलते रहे।

अब तक आईपीएल में ऐसा रहा शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी का आईपीएल में अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 110 मैचों में खेलते हुए 26.86 के औसत से कुल 127 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उनका इकॉनमी रेट 8.44 का रहा है। शमी का आईपीएल में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है। इसके अलावा शमी ने टी20 इंटरनेशनल में भी 23 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, 47 सालों के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में किया ऐसा

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने साथ मिलकर बनाया महारिकॉर्ड, किसी भारतीय जोड़ी ने आज तक नहीं किया ऐसा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *