IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, LSG ने इतने करोड़ में खरीदा


Rishabh Pant- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Rishabh Pant

आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जा रहा है। सभी 10 टीमें अपने फेवरेट खिलाड़ियों पर दाव लगा रही हैं। इसी बीच भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत पर एक टीम ने बड़ी दाव खेला है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स है, उन्होंने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा। ऋषभ पंत इस ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ शामिल हुए थे। पंत ने हाल के समय में काफी शानदार क्रिकेट खेला है। यही कारण है कि उनकी टीम ने उनके लिए करोड़ रुपए खर्च कर दिए। पंत ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी जीता है। पंत इससे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। पंत के लिए कई टीमों के बीच जंग देखने को मिली, लेकिन आखिरी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बाजी मारी।

दिल्ली कैपिटल्स ने नहीं किया रिटेन 

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिटेन नहीं किया था। रिपोर्ट के मुताबिक खबरें सामने आई थी कि ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पैसे को लेकर सहमती नहीं बन सकी थी, लेकिन बाद में पंत ने इस बात को साफ किया कि सिर्फ पैसा ही इसके पीछे का कारण नहीं था। पीटीआई की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि पंच दिल्ली कैपिटल्स की नई कोचिंग स्टाफ से खुश नहीं थे। इसी कारण से उन्होंने ऑक्शन से पहले टीम का साथ छोड़ दिया था।

कैसा रहा पंत का IPL और टी20 करियर

ऋषभ पंत के आईपीएल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल के 111 मैचों में 35.31 के औसत से 3284 रन बनाए हैं। वहीं उनका स्टाइक रेच 148.93 का रहा है। पंत एक सटीक टी20 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की 66 पारियों में 1209 रन बनाए हैं। वहीं उनका औसत 23.25 और स्ट्राइक रेट 127.4 का है। उन्होंने आईपीएल में अब तक सिर्फ की टीम के लिए खेला। वह पिछले सीजन तक टीम के कप्तान भी थे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत को उनकी नई टीम कप्तान बनाती है या नहीं।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *