IPL 2025 से पहले मालामाल हुआ ये अनकैप्ड खिलाड़ी, एमएस धोनी से भी ज्यादा पैसे मिले


IPL 2025 Retention- India TV Hindi

Image Source : AP
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स

IPL 2025 के लिए सभी टीमों ने 31 अक्टूबर को अपने रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कुल 47 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने मिलकर रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों में 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अनकैप्ड हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल के पिछले सीजन काफी कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके कारण टीमों ने इन खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा भरोसा जताया है। हालांकि अनकैप्ड खिलाड़ियों में इस बार कुछ सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद हैं। आईपीएल के नियम के अनुसार जिन खिलाड़ियों ने पिछले पांच साल से भारतीय स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बनाई है, वे भी अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल होंगे। यही कारण है कि एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड प्लेयर की लिस्ट में शामिल किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस अनकैप्ड प्लेयर को सबसे ज्यादा पैसों में रिटेन किया गया है।

मालामाल हुआ ये अनकैप्ड खिलाड़ी

इस बार 10 टीमों में से आठ ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है। गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो-दो अनकैप्ड प्लेयर्स रिटेन किए हैं। आईपीएल में नियम के अनुसार अनकैप्ड खिलाड़ियों को कम से कम आईपीएल टीम को 4 करोड़ रुपए देने होंगे। कुछ टीमों ने अपने अनकैप्ड प्लेयर को 4 करोड़ से भी ज्यादा दिए हैं। आईपीएल 2025 से सबसे ज्यादा महंगे अनकैप्ड प्लेयर के बारे में बात करें तो वह पंजाब किंग्स के शशांक सिंह हैं। शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने रिटेन करने के लिए 5.5 करोड़ रुपए दिए हैं। इस लिस्ट दूसरे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी यश दयाल हैं। यश दयाल को रिटेन करने के लिए आरसीबी की टीम ने 5 करोड़ रुपए दिए हैं। वहीं अन्य सभी अनकैप्ड खिलाड़ियों को 4 करोड़ रुपए ही दिए गए हैं। यहां तक की एमएस धोनी को भी 4 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए गए अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट

  • चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (4 करोड़)
  • दिल्ली कैपटल्स: अभिषेक पोरेल (4 करोड़)
  • गुजरात टाइटंस: राहुल तेवतिया (4 करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़)
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बडोनी (4 करोड़)
  • पंजाब किंग्स: शशांक सिंह (5.5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)
  • राजस्थान रॉयल्स: संदीप सिंह (4 करोड़)
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: यश दयाल (5 करोड़)

यह भी पढ़ें

KKR के पर्स से काटे जाएंगे 12 करोड़ रुपए, IPL का ये नियम बना बड़ी वजह

हांग कांग सुपर 6 में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया, सिर्फ 5 ओवर में जीता मैच

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *