IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मोहम्मद सिराज। सात साल पुराने इस रिश्ते को अब तोड़ने का समय आ गया है। आईपीएल 2025 के लिए किए गए ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने उन्हें नहीं खरीदा और वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन गए। गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है। ऐसे में साल 2025 में खेले जाने वाले आईपीएल में मोहम्मद सिराज लाल जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे। फैंस को भी उस वक्त काफी ज्यादा हैरानी हुई। जब आरसीबी ने मोहम्मद सिराज के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। आरसीबी से बाहर होने के बाद अब मोहम्मद सिराज का रिएक्शन सामने आया है। जहां उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है।
पोस्ट किया वीडियो
मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि सात साल RCB के साथ मेरे दिल के बहुत करीब हैं। जब मैं RCB की जर्सी में बिताए अपने समय को याद करता हूं तो मेरा दिल प्यार और भावनाओं से भर जाता है। जिस दिन मैंने पहली बार RCB की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इतने करीब आ जाएंगे। RCB के लिए मैंने जो पहली गेंद फेंकी, उससे लेकर हर विकेट, हर मैच, आपके साथ बिताया हर पल, यह सफर किसी असाधारण अनुभव से कम नहीं रहा। कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इन सबके बीच एक चीज हमेशा बनी रही, आपका अटूट सपोर्ट। RCB सिर्फ एक फ्रेंचाइजी नहीं है; यह एक भावना है, एक धड़कन है, एक परिवार है जो घर जैसा लगता है।
सिराज का फैंस को मैसेज
सिराज ने अपने कैप्शन में आगे फैंस को लेकर लिखा कि ऐसी रातें भी थीं जब हार का दर्द शब्दों से परे होता था, लेकिन स्टैंड में आपकी आवाजें, सोशल मीडिया पर आपके मैसेज, आपका निरंतर विश्वास ही था जिसने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आप, RCB के फैंस, इस टीम की आत्मा हैं। आप जो ऊर्जा लेकर आते हैं, जो प्यार देते हैं, जो विश्वास दिखाते हैं, वह बेजोड़ है। हर बार जब मैं उस मैदान पर उतरा, तो मैंने आपके सपनों और उम्मीदों का भार महसूस किया, और मैंने अपना सब कुछ दिया क्योंकि मुझे पता था कि आप मेरे पीछे हैं, मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
फैंस को कहा धन्यवाद
सिराज ने आगे बताया कि वह नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने लिखा कि जब हम कम पड़ गए तो मैंने आपके आंसू देखे हैं, और जब हम मौके पर खड़े हुए तो मैंने आपका जश्न देखा है। और मैं आपको बता दूं, दुनिया में आपके जैसा कोई फैन नहीं है। आपका प्यार, आपका समर्पण, आपकी वफादारी – यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने जीवन के बाकी हिस्सों में संजो कर रखूंगा। हालांकि अब मैं अपने करियर के एक नए अध्याय में कदम रख रहा हूं, लेकिन आरसीबी हमेशा मेरे दिल का एक टुकड़ा रहेगा। यह अलविदा नहीं है, यह एक धन्यवाद है। मुझ पर विश्वास करने, मुझे गले लगाने और मुझे क्रिकेट से कहीं बड़ी चीज का हिस्सा महसूस कराने के लिए धन्यवाद। मोहम्मद सिराज ने इससे पहले आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए भी खेल चुके हैं। सिराज ने साल 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था। उनके आईपीएल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 93 मैचों में 93 विकेट झटके हैं। वहीं उनका औसत इस दौरान 30.34 का रहा है। ऐसे में सिराज गुजरात टाइटंस के लिए सही पिक साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें
WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी टीम ने जीता टेस्ट, Points Table पर हुआ इतना असर
बजरंग पूनिया को NADA ने 4 साल के लिए किया सस्पेंड, बड़ी वजह भी सामने आई