IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 12 प्लेयर्स को मिली मार्की लिस्ट में जगह, 7 भारतीय तो 5 विदेशी खिलाड़ियों के नाम


IPL Trophy- India TV Hindi

Image Source : GETTY
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 12 प्लेयर्स को मिली मार्की लिस्ट में जगह।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाना है, जिसको लेकर उससे पहले 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होगा जिसकी तैयारी काफी तेजी से की जा रही हैं। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए भारत और विदेशी प्लेयर्स को मिलाकर कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर करवाए थे जिसके बाद अब शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स के नाम सामने आ गए हैं और कुल 574 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के लिए शामिल किया गया है। वहीं इसमें से 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें भारत के जहां 7 खिलाड़ी शामिल हैं तो वहीं 5 विदेशी प्लेयर्स को जगह मिली है।

ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर का नाम शामिल

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में भारत के जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर जिनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ट्रॉफी को उठाया था उनको इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। वहीं इसके अलावा सभी की नजरें ऋषभ पंत पर भी रहने वाली हैं जो इस बार ऑक्शन का हिस्सा होंगे जिसमें वह कई टीमों के लिए पहली पसंद हैं।

विदेशी प्लेयर्स में इनको मिली मार्की लिस्ट में जगह

मेगा ऑक्शन के लिए विदेशी प्लेयर्स जिनको मार्की लिस्ट में जगह मिली है उसमें साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा, डेविड मिलर का नाम शामिल है, इसके अलावा इंग्लैंड से लियम लिविंगस्टन और जॉस बटलर जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम है। इसमें से सिर्फ डेविड मिलर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बेस प्राइस को 1.50 करोड़ रुपए रखा है, इसके अलावा बाकी की चारों प्लेयर्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने थामा बल्ला तो गेंदबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, दोनों बीच दिखी नोकझोख; देखें VIDEO

रणजी में इस प्लेयर ने एक ही पारी में लिए सभी 10 विकेट, कर दिखाया अनिल कुंबले जैसा कमाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *