IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए भारत का पूर्व अंडर 19 कप्तान बन गया विदेशी खिलाड़ी, जानें कारण


Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। इसके लिए इस बार कुल 574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है। जिसके लिए एक ऐसे खिलाड़ी ने भी रजिस्टर किया है जिसने भारत को साल 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया है। मगर इस खिलाड़ी के रजिस्ट्रेशन में खास बात यह है कि उन्होंने विदेशी खिलाड़ी के रूप में रजिस्टर किया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उन्मुक्त चंद हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है।

पहले भी रह चुके हैं IPL का हिस्सा 

उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में बतौर कप्तान भारतीय टीम के लिए आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया था। इसके अलावा फाइनल में उन्होंने 130 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। फाइनल में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। उन्मुक्त चंद का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेला था। उन्मुक्त चंद साल 2011, 2012 और 2013 में दिल्ली की टीम हिस्सा रहे। वह 2014 में राजस्थान रॉयल्स में चले गए थे। वह 2015 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेले। साल 2016 में वह आखिरी बार आईपीएल में खेले थे।

उन्मुक्त चंद शिफ्ट हो गए हैं अमेरिका

भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए स्टार उन्मुक्त चंद के लिए अचानक से चीजें सही नहीं रही और वह भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम बनाने में असफल रहे। इसके बाद निराश होने के बाद उन्होंने अगस्त 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और अपने करियर को फिर से अच्छी शुरुआत देने के लिए वह अमेरिका शिफ्ट हो गए। वह उनके बाद से अमेरिका में ही क्रिकेट खेल रहे हैं।

दरअसल चंद भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब अमेरिका के लिए खेलते हैं, इसलिए उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में विदेशी खिलाड़ी के रूप में रजिस्टर किया गया है। उल्लेखनीय है कि चंद एसोसिएट देशों के तीन विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके यूएसए टीम के साथी अली खान और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन अन्य दो हैं। इस मेगा नीलामी के लिए कुल 208 विदेशियों ने रजिस्टर कराया है।

यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज ने किया अपने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के घर आई खुशियां, दूसरी बार बने पिता

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *