IPL 2025: पंजाब किंग्स का बड़ा ऐलान, ऑक्शन से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन


IPL- India TV Hindi

Image Source : PTI
पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के रूप में चुना है। पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। 

इस बारे में बात करते हुए मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि प्रभसिमरन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर हमने निवेश किया है और जिनसे हमें बहुत उम्मीदें हैं। शशांक का स्किल और शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल था। हमारी टीम ऑक्शन में अपने कुछ अन्य खिलाड़ियों को वापस लाने के इरादे से उतरेगी।

शशांक, जिन्होंने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 354 रन बनाए और 164.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, ने अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि वह टीम का फिर से विश्वास दिखाने के लिए आभारी हैं। वह कोच पोंटिंग के साथ काम करने और हमारी टीम की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हैं। सातवें सीजन के लिए पीबीकेएस के साथ बने रहने के बारे में बात करते हुए प्रभसिमरन ने कहा कि वह हमेशा से पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहता थे। 

एक तरह से पंजाब ने अपनी लगभग पूरी टीम को ही रिलीज कर दिया है। पिछले सीजन के कप्तान शिखर धवन पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में अब टीम को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने कप्तान की भी तलाश करनी होगी। IPL के मेगा ऑक्शन में पंजाब सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरेगी। 

IPL 2024 में ऐसा था पंजाब किंग्स का स्क्वाड:  शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, प्रभसिमरन सिंह, हर्षल पटेल, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, जितेश शर्मा, अथर्व तायदे, शिवम सिंह, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रिंस चौधरी, तनय त्यागराजन, आशुतोष शर्मा जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, क्रिस वोक्स, राइली रूसौ।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *