IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आई बड़ी खबर, मार्की खिलाड़ियों को लेकर हो गया बड़ा खुलासा


IPL 2025- India TV Hindi

Image Source : GETTY
IPL

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन इसी महीने 24 और 25 की तारीख को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। ऐसे में IPL की सभी फ्रैंचाइजी इस मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि मेगा ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों के दो सेट होंगे। मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा।

फ्रेंचाइजी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, BCCI ने उन्हें बताया है कि प्रत्येक सेट में 8-9 खिलाड़ियों वाली दो मार्की लिस्ट होंगी। हालांकि मेगा-ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों के दो सेट होना असामान्य नहीं है, लेकिन 2022 में पिछले बड़े में केवल एक ही थी। हालांकि, 2018 और 2014 के ऑक्शन में दो सेट थे। क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। एलीट ग्रेड में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, मिशेल स्टार्क और जोस बटलर शामिल हैं। मेगा ऑक्शन का आयोजन जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना में होगा, जिसे बेंचमार्क एरिना के रूप में भी जाना जाता है।

मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा

प्रत्येक मार्की खिलाड़ी ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रखा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दो सेट के अंत तक उपलब्ध ऑक्शन पर्स का 30 से 50 प्रतिशत खर्च हो चुका होगा। प्रत्येक फ्रैंचाइजी द्वारा कम से कम दो बड़े नामों को हासिल करने की संभावना है, जिनकी कीमत औसतन 20-25 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। सभी फ्रैंचाइजियों ने हाल ही में रिटेंशन पर अनुमानित 1200 करोड़ रुपये में से 558.5 करोड़ रुपये पहले ही खर्च कर दिए हैं।

पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स

BCCI ने फ्रेंचाइजियों से उन नए नामों का सुझाव देने को कहा है जिन्हें वे ऑक्शन में शामिल करना चाहते हैं। फ्रेंचाइजियों को 12 नवंबर तक रजिस्टर से उन खिलाड़ियों की लिस्ट के साथ जवाब देने को भी कहा गया है जिन्हें वे अंतिम सूची में शामिल करना चाहते हैं। यदि प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखती है, तो ऑक्शन में 204 खिलाड़ियों खरीदे जाएंगे, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। ऑक्शन में पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरेगी। उसके पर्स में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें:

टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, भारत में जीत का हीरो हुआ ड्रॉप, पहली बार इस खिलाड़ी को मिला मौका

सहवाग-रोहित से ज्यादा छक्के जड़ने वाला गेंदबाज लेगा संन्यास, ये टेस्ट मैच होगा आखिरी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *