IPL 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज हो सकते हैं ये बड़े खिलाड़ी


rohit sharma- India TV Hindi

Image Source : AP
IPL 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज हो सकते हैं ये खिलाड़ी

IPL 2025 Auction: आईपीएल के अगले सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही बीसीसीआई की ओर से रिटेंशन पॉलिसी जारी कर दी जाएगी, इसके साथ ही ये भी तय हो जाएगा कि टीमें अपने कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं, बाकी खिलाड़ी अपने आप रिलीज मान लिए जाएंगे। इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रिलीज किए जा सकते हैं, जिनके बारे में इससे पहले शायद सोचा भी नहीं गया होगा। यानी अगर बड़े खिलाड़ी रिलीज होंगे तो फिर ऑक्शन भी तगड़ा होने की पूरी संभावना है। वैसे तो अभी तक किसी भी टीम किसी को रिलीज नहीं किया है, लेकिन चलिए जरा संभावनाएं टटोलने की कोशिश करते हैं कि कौन से वो ​बड़े खिलाड़ी होंगे, जो इस बार अपनी टीम से जुदा हो सकते हैं। 

रोहित शर्मा को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस की टीम 

आईपीएल 2025 से पहले जिन खिलाड़ियों के रिलीज होने की संभावना है, उसमें पहला और सबसे बड़ा नाम तो रोहित शर्मा का ही है। आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस में जो हुआ, उसे देखते हुए लगता है कि रोहित शर्मा एमआई से रिलीज किए जा सकते हैं। एक लीक चैट में रोहित को यह कहते हुए सुना गया था कि 2024 का सीजन उनका आखिरी सीजन होगा। अब हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और माना जा रहा है कि रोहित इस बार रिलीज होकर ऑक्शन में जाएंगे, जहां वे किसी दूसरी टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

केएल राहुल भी एलएसजी से हो सकते हैं रिलीज 

रोहित शर्मा के बाद दूसरा सबसे बड़ा नाम केएल राहुल का होने की संभावना जताई जा रही है। वे इस वक्त लखनऊ सुपर किंग्स के कप्तान हैं, लेकिन टीम उनकी कप्तानी में ऐसा कोई करिश्मा नहीं कर पाई है, जिससे वे अपनी टीम में बने रहें। अब तो केएल राहुल भारत की टी20 टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। साथ ही राहुल का अपना खुद का भी प्रदर्शन उस तरह का नहीं है, जिससे वे अपनी जगह सुरक्षित कर सकें। यानी उन्हें भी रिलीज किया जा सकता है, ऐसे में वे भी किसी नई टीम में दिखाई दें तो ताज्जुब की बात नहीं होनी चाहिए। 

फॉफ डुप्लेसी आरसीबी से हो सकते हैं अलग 

आरसीबी चर्चा हर वक्त रहती है। ये एक ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, लेकिन इसके बाद भी इस टीम की फैंन फॉलोइंग बाकी कई टीमों को मात देती है। टीम की कमान अभी तो फॉफ डुप्लेसी के हाथ में है। वे इस वक्त करीब 40 साल के हो गए हैं। मेगा ऑक्शन तीन साल के लिए होता है, ऐसे में जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो क्या आरसीबी की टीम उन्हें अपने साथ रखेगी, इसमें शक है। आरसीबी की टीम जरूर अगले ऑक्शन में किसी नए कप्तान की तलाश करेगी, ऐसे में डुप्लेसी भी शायद इस टीम के साथ दिखाई ना दें।  

ग्लेन मैक्सवेल का भी आईपीएल में फ्लॉप खेल 

ग्लेन मैक्सवेल एक ऐसा नाम है, जो आईपीएल में बिल्कुल फुस्सा पटाखा साबित होते हैं, बावजूद इसके टीमें ऑक्शन में उन्हें अपने पाले में करने के लिए तैयार नजर आती हैं। हर ऑक्शन में उनकी कीमत बढ़ जाती है। इस वक्त वे आरसीबी के साथ हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही आरसीबी की टीम उन्हें अपने साथ रखने की इच्छुक होगी। ग्लेन मैक्सवेल 14 करोड़ से भी ज्यादा रकम के हैं, इतने पैसों में तो टीम इससे भी अच्छे और धाकड़ दो खिलाड़ियों को अपने पाले में कर सकती है। देखना ये भी दिलचस्प होगा कि अगर आरसीबी ने मैक्सवेल को छोड़ा तो क्या कोई दूसरी टीम उन पर दांव लगाने की कोशिश करेगी। 

यह भी पढ़ें  

साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ेगी टीम इंडिया! केवल इतनी ही टीमें रह जाएंगी आगे

IND vs BAN Kanpur Weather: मौसम बिगाड़ेगा टीम इंडिया का खेल, इतने दिन बारिश की आशंका

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *