IPL 2025 का आयोजन अगले साल होना है लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने अभी से ही कहर बरपाना चालू कर दिया है। पिछले महीने सऊदी अरब के जेद्दा में हुए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 18 साल के अफगान स्पिनर को 4 करोड़ 80 लाख रुपए की भारी भरकम रकम में खरीदा था। अब इस फिरकी गेंदबाज ने 18 साल की उम्र में दूसरा 5 विकेट हॉल लेकर सनसनी मचा दी है। इस युवा अफगान स्पिनर का नाम है अल्लाह गजनफर, जिसका इंटरनेशनल डेब्यू इसी साल मार्च में हुआ था। डेब्यू बाद इस फिरकी गेंदबाज ने महज 11 मैचों के भीतर 2 बार 5 लेने का बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी गेंदबाज ने 20 साल की उम्र से पहले ही 2 बार वनडे में 5 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
18 साल के गेंदबाज ने रचा कीर्तिमान
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 21 दिसंबर को खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में अल्लाह गजनफर ने 10 ओवर में महज 33 रन देकर आधी टीम को अपना शिकार बनाया। इससे पहले नवंबर महीने में गजनफर ने बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेले गए वनडे मैच में अपना 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रचा था। तब वह 18 साल और 231 दिन की उम्र में वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के 5वें सबसे युवा गेंदबाज बने थे। अब गजनफर ने दूसरी बार ये उपलब्धि अपने नाम करते हुए वनडे क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
पहली बार हुआ करिश्मा
गजनफर से पहले 19 साल की उम्र में मुजीब उर रहमान, वकार यूनिस, राशिद खान, गुलशन झा, वसीम अकरम, आफताब अहमद, तस्कीन अहमद, आकिब जावेद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, संदीप लामिछाने, मुस्तफिजुर रहमान, अब्दुल रज्जाक, शरीज़ अहमद और सकलैन मुश्ताक ने पांच विकेट लेने का कारनामा किया था लेकिन इनमें से कोई भी गेंदबाज 2 बार ये कमाल नहीं कर सका था। गजनफर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। इस कारनामे के बाद गजनफर को लेकर मुंबई इंडियंस के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।