iPhone SE 4 का इंतजार नए साल यानी 2025 में खत्म होने वाला है। एप्पल का यह अफोर्डेबल आईफोन अगले साल की पहली छमाही में पेश किया जा सकता है। करीब 3 साल पहले एप्पल ने 2022 में सस्ते iPhone SE 3 को लॉन्च किया था। एप्पल के इस अफोर्डेबल आईफोन के बारे में पिछले कुछ महीने में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। अब इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी लीक हुई है। एप्पल अगले साल अपने आईफोन लवर्स को बड़ा झटका दे सकता है। नए iPhone SE 4 को अब तक लॉन्च हुए इस सीरीज के सभी मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्राइस में पेश किया जा सकता है।
मिलेंगे ये फीचर्स
iPhone SE 4 में iPhone 16 की तरह AI फीचर दिए जाने की उम्मीद है, जिसकी वजह से इसमें नया A18 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। नए AI चिपसेट की वजह से फोन की कीमत में यह इजाफा देखने को मिल सकता है। एप्पल का यह अफोर्डेबल आईफोन 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसका लुक और डिजाइन iPhone 14 की तरह हो सकता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप भी मिल सकता है। अब तक पेश हुए सभी iPhone SE के मॉडल में एक ही रियर कैमरा दिया गया है।
कीमत हुई लीक
दक्षिण कोरियाई ब्लॉगर ने iPhone SE 4 की कीमत एक पोस्ट के जरिए रिवील की है। ब्लॉगर Naver के मुताबिक, इस अफोर्डेबल आईफोन एसई मॉडल को कोरिया में KRW 8,00,000 यानी लगभग 46,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस नए iPhone SE 4 की कीमत 449 डॉलर से 549 डॉलर के बीच हो सकती है। वहीं, 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 की कीमत 429 डॉलर थी।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि एप्पल के अपकमिंग iPhone SE 4 की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा होने की वजह कंपोनेंट की कीमत में इजाफा है। इसके अलावा यह iPhone 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इस फोन के बैक में 48MP का कैमरा सेटअप मिल सकता है। साथ ही, इसमें eSIM का सपोर्ट, LPDDR5X रैम और USB Type C जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – BSNL ने लॉन्च किए दो सस्ते रिचार्ज, नए साल पर दूर हुई यूजर्स की बड़ी टेंशन