iPhone 17 Slim होगा दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन? सेल्फी कैमरे में बड़ा अपग्रेड


iPhone 17 Slim- India TV Hindi

Image Source : APPLE
iPhone 16

iPhone 17 Slim दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है। Apple अपने इस अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च करने वाला है। iPhone 17 सीरीज में कंपनी अपने एक मॉडल को बंद करने वाली है, जिसकी जगह पर Slim मॉडल लॉन्च किया जाएगा। एप्पल का यह आईफोन महज 6mm मोटा होगा। हालांकि, पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह स्लिम आईफोन इस साल आई iPhone 16 सीरीज के Plus मॉडल को रिप्लेस कर सकता है।

दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन

एप्पल एनालिस्ट जेफ पू के मुताबिक, Apple का यह अल्ट्रा स्लिम मॉडल बेहद पतला होगा। इससे पहले एप्पल का सबसे पतला आईफोन करीब 10 साल पहले लॉन्च हुआ था। iPhone 6 से पहले लॉन्च होने वाले सभी आईफोन की मोटाई 7.6mm से लेकर 12.3mm के बीच है। लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज की मोटाई 7.8mm से लेकर 8.25mm के बीच है। कंपनी अपने अपकमिंग iPhone 17 सीरीज में एल्युमीनियम बॉडी का इस्तेमाल कर सकती है, जो इसे पतला के साथ-साथ हल्का भी बनाएगा। हालांकि, प्रो मॉडल में टाइटेनियम का ही यूज किया जाएगा।

iPhone 17 Slim/Air के फीचर्स (संभावित)

iPhone 17 Slim/Air में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा इसमें कंपनी 3nm टेक्नोलॉजी वाले A19 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज में 8GB रैम का यूज किया जा सकता है। इन फीचर्स के अलावा कंपनी अपने इस फोन के सेल्फी कैमरा में बड़ा अपग्रेड करने वाली है। अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 Slim/Air में 24MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जो मौजूदा 12MP के मुकाबले बेहतर होगा।

iPhone 17 Slim/Air के बैक में कंपनी केवल एक कैमरा दे सकती है। यह फोन रेगुलर iPhone 17 सीरीज के अन्य मॉडल के मुकाबले नए डिजाइन के साथ आ सकता है। फोन के बैक में 48MP का कैमरा सेंसर दिया सकता है। इसके अलावा फोन में फेस आईडी का सपोर्ट मिल सकता है। नए डिजाइन के साथ-साथ अपकमिंग iPhone 17 Slim/Air में AI फीचर भी मिल सकता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि एप्पल अपने इस सबसे सस्ते आईफोन को अगले साल सितंबर में ग्लोबली लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़ें – WhatsApp की मनमानी पर CCI का प्रहार, Meta पर लगा 231 करोड़ का जुर्माना, जानें वजह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *