iPhone 17 Pro Max होगा अब तक का सबसे दमदार फोन, रैम समेत कई डिटेल्स आए सामने


iPhone 17 Pro Max- India TV Hindi

Image Source : FILE
iPhone 17 Pro Max ( Actual image of iPhone 15 Pro Max)

iPhone 16 Series अगले सप्ताह ग्लोबली लॉन्च होगी। इस सीरीज के लॉन्च से पहले ही iPhone 17 के बारे में जानकारियां सामने आने लगी हैं। iPhone 17 Pro Max के बारे में एक नई डिटेल सामने आई है, जिसमें फोन के रैम समेत कई फीचर्स का पता चला है। यह एप्पल का अब तक का सबसे तगड़ा आईफोन हो सकता है। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ (Ming-Chi-Kuo) ने iPhone 17 Pro Max के रैम समेत कई फीचर्स की जानकारी शेयर की है।

iPhone 17 Pro Max में मिलेगा 12GB रैम

मिंग-ची-कुओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर iPhone 17 Pro Max के फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro Max में 12GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस सीरीज के अन्य मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Ultra, iPhone 17 Pro और iPhone SE 4 में 8GB रैम मिलेगा। इसके प्रो मैक्स मॉडल में AI कैपेबिलिटीज को बेहतर बनाने के लिए सबसे ज्यादा रैम दिया जा सकता है।

इसके अलावा iPhone 17 Pro Max में कूलिंग सिस्टम के लिए वेपर चेंबर (VC) टेक्नोलॉजी और ग्रेफाइट शीट का इस्तेमाल किया जा सकता है। 2025 में लॉन्च होने वाले नए iPhone मॉडल में थर्मल मैनेजमेंट के लिए ग्रेफाइट शीट का यूज होगा। एप्पल के सबसे प्रीमियम मॉडल का आईफोन के टोटल शिपमेंट में 40 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी है और यह कंपनी के रेवेन्यू का मुख्य स्त्रोत है।

iPhone 17 Series

iPhone 17 Pro Max इस साल 9 सितंबर को लॉन्च होने वाले iPhone 16 Pro Max का अपग्रेड होगा। यह प्रीमियम आईफोन iOS 19 और ऑन-डिवाइस AI फीचर से लैस होगा। iPhone 17 लाइन-अप में कई बड़े अपग्रेड्स की संभावना है। एप्पल की इस सीरीज में कुछ मॉडल को हटाया जा सकता है और कुछ नए मॉडल को पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि एप्पल किस मॉडल को आगे भी कन्टिन्यू करेगा और किसे हटाया जाएगा।

9 सितंबर को लॉन्च होने वाली iPhone 16 सीरीज में पिछले साल आई iPhone 15 सीरीज की तरह चार मॉडल पेश किए जा सकते हैं, जिनमें स्टैंडर्ड iPhone 16 के साथ-साथ iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – Jio का 98 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री में मिल रहा बहुत कुछ, डेटा खत्म होने की ‘नो टेंशन’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *