iPhone 17 में होने वाले हैं कई बड़े बदलाव, Apple ने कर ली तैयारी


iPhone 17- India TV Hindi

Image Source : APPLE
iPhone 16

iPhone 16 लॉन्च हुए अभी कुछ ही सप्ताह हुए हैं और iPhone 17 को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं। एप्पल के अपकमिंग आईफोन में कई तरह के बड़े बदलाव होने की संभावना है। एप्पल इस बार डिजाइन से लेकर टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स में भी बदलाव करने वाला है। यही नहीं, कंपनी अपने एक मॉडल को बंद करके उसकी जगह नया मॉडल लाने वाली है। साथ ही, अगली iPhone 17 सीरीज में स्लिम आईफोन भी देखने को मिल सकता है।

सबसे पतला आईफोन

iPhone 17 से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। दक्षिण कोरिया के एक टिप्स्टर ने बताया है कि अगले साल लॉन्च होने वाला iPhone 17 Air अब तक का सबसे स्लिम आईफोन हो सकता है। बता दें कंपनी अगले साल Plus मॉडल को Air मॉडल के साथ रिप्लेस कर सकती है यानी अगले साल iPhone 17 Plus की जगह iPhone 17 Air लॉन्च हो सकता है।

जैसा कि नाम से ही साफ है कि एप्पल का यह आईफोन बेहद हल्का होगा। हालांकि, इस नए मॉडल के लिए तकनीकि बदलाव करने में एप्पल को इस समय दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण कोरियाई टिप्स्टर के मुताबिक, कंपनी को डिवाइस की मोटाई को कम करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कंपनी अगले साल लॉन्च होने वाली आईफोन 17 सीरीज में नई बैटरी टेक्नोलॉजी यूज करेगी, जिसकी वजह से फोन की मोटाई पहले के मुकाबले काफी कम होगी।

नई बैटरी टेक्नोलॉजी

एप्पल को इस समय आईफोन को पतला बनाने के लिए उसमें नए कंपोनेंट्स लगाने होंगे, जिसके लिए फोन की लागत भी बढ़ सकती है। ऐसे में कंपनी हो सकता है कि मौजूदा बैटरी टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर रहे। हालांकि, अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 Air की मोटाई 6mm तक हो सकती है यानी यह सबसे पतला आईफोन हो सकता है। अब तक लॉन्च हुए सबसे पतले आईफोन की बात करें तो कंपनी का iPhone 6 सबसे पतले आईफोन में शामिल है, जिसकी मोटाई महज 6.9mm है। वहीं, इस साल लॉन्च हुए iPhone 14 Pro की मोटाई 5.1mm है, जो एप्पल का अबतक लॉन्च हुआ सबसे पतला डिवाइस है।

यह भी पढ़ें – Aadhaar Update: कितनी बार बदल सकते हैं आधार कार्ड की डिटेल? जानें सबकुछ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *