iPhone 16 Pro के बारे में एक और नई जानकारी सामने आई है। एप्पल की अपकमिंग आईफोन सीरीज के प्रो मॉडल का नया गोल्डेन कलर वेरिएंट की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है। कंपनी इस बार अपने प्रो मॉडल के टाइटेनियम कलर वाले मॉडल्स के कलर कॉम्बिनेशन में बदलाव करने वाली है। एप्पल ने अपने स्टैंडर्ड ब्लैक और सिल्वर कलर के साथ-साथ नए गोल्ड कलर वाले मॉडल को उतारने की तैयारी कर ली है। iPhone 16 Pro के इस नए मॉडल की तस्वीर सामने आई है।
दिखी नए कलर ऑप्शन की झलक
iPhone 16 Pro के इस नए कलर वाले मॉडल को Desert Titanium नाम दिया जा सकता है, जो पिछले साल आए Blue Titanium को रिप्लेस करेगा। इसके अलावा कंपनी White Titanium, Black Titanium और Natural Titanium कलर में इस मॉडल को लॉन्च कर सकती है।
9to5mac ने iPhone 16 Pro के इस नए कलर कॉम्बिनेशन Desert Titanium की तस्वीर रिवील की है। इस वाले मॉडल के बैक में MagSafe क्लियर केस देखा जा सकता है। यह फोन लाइडट गोल्डेन कलर में आ सकता है। लीक इमेज में iPhone 16 Pro का कैप्चर बटन देखा जा सकता है। यह नया कैप्चर बटन स्लीप या वेक बटन के साथ देखा जा सकता है। बता दें कि नई iPhone 16 सीरीज में डेडिकेटेड कैप्चर बटन को कैमरा ऐप के लिए फिट किया गया है।
iPhone 16 Pro के फीचर्स
iPhone 16 Pro में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहला फोन होगा, जिसमें सबसे पतला बेजल दिया जाएगा यानी यह फोन एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आ सकता है। iPhone 16 Pro में A18 Pro Bionic चिपसेट दिया जा सकता है, जिसके साथ AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिल सकता है।
इस बार लॉन्च होने वाले iPhone 16 Pro में 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। इसके साथ टेट्रा प्रिजम टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 4,676mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। इसके अलावा इस फोन में कई और बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें – BSNL ने बढ़ाई Airtel, Jio, Vi की टेंशन, सस्ते किए ये तीन प्लान, इंटरनेट यूज करने वालों की हुई मौज