iPhone 16 Price cut: लॉन्च के कुछ महीने बाद ही औंधे मुंह गिरी iPhone 16 की कीमत, यहां मिल रहा सबसे सस्ता


iPhone 16 Price cut on Amazon Flipkart- India TV Hindi

Image Source : APPLE
iPhone 16 Price cut on Amazon Flipkart

iPhone 16 के लॉन्च हुए अभी कुछ महीने ही हुए हैं और फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। एप्पल का यह लेटेस्ट आईफोन Amazon और Flipkart दोनों पर लॉन्च प्राइस से सस्ता मिल रहा है। हालांकि, कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर फोन की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है, लेकिन फोन की खरीद पर बैंक ऑफर दिया जा रहा है। एलिजिबल कस्टमर को एप्पल का यह लेटेस्ट आईफोन लॉन्च प्राइस से सस्ते में मिल सकता है। आइए, जानते हैं iPhone 16 को कहां से सबसे सस्ते में खरीद सकते हैं।

यहां मिलेगा सबसे सस्ता

फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। फोन की खरीद पर 5,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि एप्पल ने अपने लेटेस्ट iPhone 16 को इसी प्राइस में लॉन्च किया था। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में आता है। वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर iPhone 16 को 77,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। फोन की कीमत में 2,000 रुपये का फ्लैट प्राइस कट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से iPhone 16 को लॉन्च प्राइस से 7,000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है।

iPhone 16 के फीचर्स

एप्पल ने इस साल लॉन्च हुए iPhone 16 को AI फीचर के साथ उतारा है। फोन के डिजाइन में भी कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। इसके बैक में कैमरा मॉड्यूल में आपको ये अंतर देखने को मिलेगा। साथ ही, फोन में एक ऐक्शन बटन भी दिया गया है। एप्पल का यह आईफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में बिन शेप्ड डायनैमिक आईलैंड दिया गया है।

iPhone 16 में लेटेस्ट A18 Bionic चिप दिया गया है, जो 6 कोर प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। फोन के बैक में 48MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा। एप्पल का यह आईफोन iOS 18 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें – Realme ला रहा कर्व्ड डिस्प्ले वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले Price और फीचर्स हुए लीक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *