iPhone 16 Plus हुआ लॉन्च, बेस मॉडल से इसमें क्या है अलग, जानें पूरी डिटेल्स


iPhone 16 Plus, iPhone 16 Plus Launch, iPhone 16 Plus India launch, iPhone 16 Plus India Price- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
Apple iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च।

iPhone 16 plus Launched: एप्पल ने सोमवार की रात को अमेरिका के कैलिफोर्निया में शानदार इवेंट आयोजित किया। इस इवेंट में कंपनी ने आईफोन की नई सीरीज iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया। इस सीरीज में एप्पल की तरफ से  iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पेश किया गया। एप्पल ने नई आईफोन सीरीज को कुछ बड़े अपग्रेड्स के साथ पेश किया है। आइए आपको iphone 16 Plus के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

iPhone 16 Plus रैम, स्टोरेज और कीमत 

iPhone 16 Plus को कंपनी ने 8GB रैम के साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें आपको 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको एल्यूमिनियम डिजाइन के साथ Black, Pink, Teal, Ultramarine चार कलर ऑप्शन मिलते हैं।  बता दें कि 128GB वेरिएंट के साथ 8GB रैम का ऑप्शन मिलेगा जबकि वहीं 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB का ऑप्शन मिलेगा। iPhone 16 Plus को कंपनी ने 899 रुपये अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया है। 

iPhone 16 Plus कैमरा

आपको बता दें कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में एक जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इसके रियर में भी वर्टिकल शेप में डुअल कैमरा सेटअप आता है। इसका प्राइमरी कैमरा  48 मेगापिक्सल का है जबकि वहीं सेकंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।  

iPhone 16 Plus डिस्प्ले फीचर

आईफोन 16 प्लस में कंपनी ने 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसमें OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में आपको 2796×1290 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। iPhone 16 Plus में भी आपको Dynamic Island और HDR display के साथ ट्रू टोन और वाइड कलर का फीचर दिया गया है। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है इसलिए आप इसे बारिश और स्विमिंग के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

iPhone 16 Plus प्रोसेसर

एप्पल ने नई आईफोन सीरीज को नए चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। इसमें iPhone 16 Plus के सभी वेरिएंट में आपको A18 चिपसेट मिलता है जिसमें 6‑core CPU का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2 कोर परफॉर्मेंस के लिए जबकि 4 कोर एफिशिएंसी के लिए हैं। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स iOS 18 पर रन करता है। 

iPhone 16 Plus बैटरी फीचर

कंपनी ने फिलहाल बैटरी का खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी के मुताबिक इस बार आपको बड़ी बैटरी मिलने वाली है। वीडियो प्लेबैक में आपको 27 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा जबकि ऑडियो के दौरान आपको 100 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।

यह भी पढ़ें- iPhone 16 की धमाकेदार एंट्री, कीमत और फीचर्स देखकर हो जाएंगे खुश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *