iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर, iOS 18.2 में मिलेगा यह खास फीचर, बदल जाएगा पूरा एक्सपीरियंस


iOS 18.2- India TV Hindi

Image Source : FILE
iOS 18.2

iPhone यूजर्स के लिए जल्द iOS 18.2 अपडेट रोल आउट किया जाएगा। अगले महीने iOS के इस नए वर्जन को कम्पैटिबल डिवाइस के लिए रोल आउट किया जाएगा। हाल ही में एप्पल ने iPhone के लिए Apple Intelligence को iOS 18.1 के साथ रिलीज किया है। हालांकि, यह कुछ आईफोन तक ही सीमित है। इसके अलावा वॉइस असिस्टेंट Siri को भी अपग्रेड किया गया है। iOS 18.2 अपडेट के साथ iPhone यूजर्स का एक्सपीरियंस एक बार फिर से बदलने वाला है। यूजर इंटरफेस में यह बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

iOS 18.2 में क्या है नया?

सामने आई रिपोर्ट की मानें तो iOS 18.2 में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। iPhone 11 या इससे ऊपर के आईफोन में यूजर्स को यह नया अपडेट मिलेगा। iPhone यूजर्स को भी डिफॉल्ट ऐप्स मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा। आइए, जानते हैं इन बदलाव के बारे में…

  • iPhone यूजर्स को डिफॉल्ट ई-मेल और ब्राउजर को बदलने का ऑप्शन मिलेगा। एप्पल आईफोन के लिए यह बदलाव यूरोपियन यूनियन की सख्ती के बाद देखने को मिलेगा। एप्पल और गूगल के खिलाफ एंटी ट्रस्ट नियमों के उल्लंघन के कई आरोप लग चुके हैं। इन दोनों कंपनियों पर मार्केट में एकाधिकार स्थापित करने का आरोप लगा है।
  • इस फीचर के आने के बाद यूजर्स के पास Apple App Store पर ज्यादा ऐप्स देखने को मिलेंगे। साथ ही, यूजर्स के पास ऐप चुनने का भी विकल्प मिलेगा। iOS 18.2 के बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है।
  • सेटिंग्स ऐप में जाकर यूजर डिफॉल्ट ऐप में जाकर अपने ई-मेल, ब्राउजर आदि का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स के पास कॉलिंग, कॉल फिल्टरिंग, मैसेजिंग आदि के लिए भी नए ऐप्स का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर का फायदा यह होगा कि यूजर्स को अपने डिफॉल्ट ऐप के तौर पर एप्पल के ऐप्स का चुनाव नहीं करना होगा।

हालांकि, यह फीचर अभी बीटा वर्जन में देखा गया है। एप्पल इस फीचर को स्टेबल वर्जन में भी लाएगा यह अभी कंफर्म नहीं है। हालांकि, यूरोपीय यूनियन और अन्य देशों की एजेंसी के दवाब में एप्पल को यह फीचर आज नहीं तो कल लाना होगा।

यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy S25 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, BIS पर हुआ लिस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *