Independence Day 2024 Wishes: हमारा भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था. इसके बाद से हर साल 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस मनाने लगा क्योंकि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयासों के कारण भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी. 15 अगस्त के खास मौके पर हम अपने दोस्तों और परिवारजनों को देशभक्ति से भरा संदेश भेजते हैं. अगर आपको भी संदेशों और शायरियों से इस खास मौके पर शुभकामनाएं देनी है तो ये 10 मैसेज आपको देशभक्ति के जज्बे से भर देंगे…
1. बी.आर. अंबेडकर- “जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेते, तब तक कानून द्वारा प्रदान की गई कोई भी स्वतंत्रता आपके लिए बेकार है.”
2. पंडित जवाहरलाल नेहरू- “आधी रात को, जब दुनिया सो रही होगी, भारत जीवन और स्वतंत्रता के साथ जागेगा.”
3. जवाहरलाल नेहरू- “यह मत पूछो कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है. यह पूछो कि तुम अपने देश के लिए क्या कर सकते हो.”
4. चंद्रशेखर आजाद- “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहेंगे, आजाद ही रहेंगे.”
5. भगत सिंह- “वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते. वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन वे मेरी आत्मा को नहीं कुचल पाएंगे.”
6. नेल्सन मंडेला- “स्वतंत्र होने का मतलब केवल अपनी जंजीरों को तोड़ देना नहीं है, बल्कि इस तरह से जीना है जो दूसरों की स्वतंत्रता का सम्मान करे और उसे बढ़ाए.”
शायरी
7. नफरत बुरी है, न पालो इसे
दिलों में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालो इसे!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
8. दुशमन की गोलियों का सामना
हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे!
जय हिंद, स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
9. भारत के ऐ सपूतों हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ
-लाल चन्द फलक
10. दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
-अफसर मेरठी
Tags: Independence day, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 11:01 IST