Independence Day 2024: देश का स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास काफी रोचक है. इस दौरान कई घटनाएं ऐसी हुईं, जो हमेशा याद रखी जाएंगी. आजादी आंदोलन से जुड़े तमाम सवाल अक्सर यूपीएससी, यूपीपीएससी, एमपीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी आजादी के समय की आबादी के बारे में बताया. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.
आजादी के समय कितनी थी भारत की आबादी?
जवाब-पीएम नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्रचारी से अपने संबोधन में बताया कि उस समय भारत की आबादी महज चार करोड़ थी.
किसके कार्यकाल में भारत में अंग्रेजों का राज स्थापित हुआ?
जवाब-1848 में लॉर्ड डलहौज़ी के कार्यकाल के दौरान ही यहां अंग्रेजों का शासन स्थापित हुआ था.
भारत कब से कब तक ब्रिटिश शासन के अधीन रहा?
जवाब-भारत 1848 से 1947 तक ब्रिटिश शासन के अधीन रहा हालांकि अंग्रेज ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के जरिये 1757 से 1857 तक भारत पर राज करते रहे.
1857 की क्रांति की शुरूआत कब हुई थी
जवाब-1857 की क्रान्ति की शुरूआत ’10 मई 1857′ को मेरठ मे हुई थी.
भारत पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण कब हुआ?
जवाब-15 अगस्त तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण नहीं हुआ था. इसका निर्णय 17 अगस्त को हुआ.
Tags: 75th Independence Day, Azadi Amrit Mahotsav, Independence day, PM Modi, UPSC
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 08:01 IST