भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के शानदार शतक की बदौलत 6 विकेट खोकर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो लाइव मैच में अनोखी घटना देखने को मिली। दरअसल, क्रिकेट मैच में बारिश की वजह से रुकावट होना आम बात है लेकिन इस मैच को कीड़ों की वजह से रोकना पड़ गया। ये अजीबोगरीब घटना उस वक्त घटी जब साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी 1 ओवर खेलने के बाद 7 रन बनाकर क्रीज पर थी। तभी फ्लड लाइट की वजह से अचानक मैदान पर कीड़ों का हमला हो गया। कुछ ही देर में पूरा मैदान कीड़ों से भर गया जिस वजह से खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर जाना पड़ा। कीड़ों की वजह से मैच को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।