IND vs SA: पहले T20 में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, इन प्लेयर्स को जगह देंगे कप्तान सूर्या?


Suryakumar Yadav- India TV Hindi

Image Source : PTI
Suryakumar Yadav

India vs South Africa 1st T20: भारतीय टीम चार टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है और अफ्रीकी धरती पर झंडा गाड़ने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। आईपीएल के युवा प्लेयर्स से सजी टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। सूर्या की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। अब टीम इंडिया की निगाहें साउथ अफ्रीका में दमदार प्रदर्शन करने पर होंगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। 

बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन ने लगाया था शतक 

पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में संजू ने शतक लगाया था और वह खेल से प्रभावित करने में सफल रहे थे। दूसरी तरफ अभिषेक भी तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। इन दोनों ने पहले भी अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। सूर्या ने टी20 क्रिकेट में खेलने की परिभाषा को बदल डाला है। वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगाने में माहिर हैं।  

रमनदीप सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका

मिडिल ऑर्डर का भार रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और रमनदीप सिंह को मिल सकता है। रिंकू और हार्दिक टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल बेहतरीन निभा सकते हैं और आवश्यकता होने पर बड़ी पारी भी खेल सकते हैं। हार्दिक बल्ले के अलावा गेंद से भी योगदान देने में सक्षम हैं। हाल ही में हुए इमर्जिंग एशिया कप में रमनदीप ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। नितिश रेड्डी को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है ऐसे में रमनदीप पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत पूरी कर सकते हैं। रमनदीप को डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई अर्शदीप सिंह करते हुए नजर आ सकते हैं। अर्शदीप पिछले कुछ समय से भारतीय टी20 टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं और पारी की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उनका साथ देने के लिए आवेश खान और यश दयाल को मौका मिल सकता है। यश दयाल ने आईपीएल 2024 में अच्छा खेल दिखाया और 15 विकेट झटकने में सफल रहे थे। इसी वजह से उन्हें डेब्यू करने का चांस मिल सकता है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल और आवेश खान। 

यह भी पढ़ें: 

भारत को मिलने जा रही नई ओपनिंग जोड़ी, ऑस्ट्रेलिया में इन 2 प्लेयर्स को मौका मिलने की पूरी उम्मीद

पहली बार किसी ने किया ऐसा कारनामा, 400 विकेट और 6000 रन बनाकर भारतीय प्लेयर ने रचा इतिहास

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *