IND vs PAK: सुपर संडे को भारत-पाकिस्तान की हाईवोल्टेज जंग, नोट कर लीजिए टाइम और शेड्यूल


IND vs PAK- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत-पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में अभी काफी वक्त है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल को लेकर सहमत हो गए हैं। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी में फैंस भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे है क्योंकि जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें इस महामुकाबले पर टिक जाती है। हालांकि फैंस को भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि दोनों टीमों के बीच इसी हफ्ते महामुकाबला होने जा रहा है। जी हां, आपने सही पढ़ा। भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच इसी हफ्ते सुपर संडे को आमना-सामना होने जा रहा है।

पहली बार हो रहा आयोजन

दरअसल, एसीसी महिला अंडर-19 एशिया कप 2024 का 15 दिसंबर से मलेशिया के कुआलालंपुर में आगाज होगा। पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें मेजबान मलेशिया और नेपाल के साथ चार एशियाई फुल मेंबर टीम शामिल हैं। 

बांग्लादेश, भारत, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका वे टीमें हैं जो पहले एसीसी महिला अंडर-19 एशिया कप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इन टीमों को तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में बांग्लादेश, मलेशिया और श्रीलंका हैं जबकि ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं।

भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमालिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, परुणिका सिसोदिया, केसरी द्रिथी, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नंदना एस।

स्टैंडबाई: हर्ले गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवासे

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: प्राप्ति रावल। 

पाकिस्तान महिला U19 टीम: जोफिशन अय्याज (कप्तान), अरीशा अंसारी, फिजा फियाज, महम अनीस, रवेल फरहान, कोमल खान, वसीफा हुसैन, अलीसा मुख्तियार, क़ुरतुलैन, रोजिना अकरम, तैयबा इमदाद, फातिमा खान, हनिया अहमर, महनूर जेब, शाहर बनो।

एसीसी महिला अंडर-19 एशिया कप 2024 का फुल शेड्यूल

रविवार, 15 दिसंबर

  • श्रीलंका बनाम मलेशिया – सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • भारत बनाम पाकिस्तान – सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

सोमवार, 16 दिसंबर

  • श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • पाकिस्तान बनाम नेपाल – सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

मंगलवार, 17 दिसंबर

  • बांग्लादेश बनाम मलेशिया – सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • भारत बनाम नेपाल – सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

बुधवार, 18 दिसंबर

  • 5/6वां स्थान प्लेऑफ – सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

गुरुवार, 19 दिसंबर

  • सुपर फोर, मैच 1 – सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • सुपर फोर, मैच 2 – सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

शुक्रवार, 20 दिसंबर

  • सुपर फोर, मैच 3 – सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • सुपर फोर, मैच 4 – सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

रविवार, 22 दिसंबर

  • फाइनल – सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने IPL से पहले ही बरपाया कहर, 6 पारियों में ठोक दिए 5 धुआंधार अर्धशतक

विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *