IND vs NZ 1st Day 4 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड की टीम अभी भी मैच पर अपनी पकड़ को काफी मजबूत किए हुए है। टीम इंडिया की पहली पारी को सिर्फ 46 के स्कोर पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया जिसमें रचिन रवींद्र के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे, जिसमें अभी भी न्यूजीलैंड के पास 125 रनों की बढ़त हासिल है। तीसरे दिन का खेल उस समय खत्म हुआ जब विराट कोहली 70 के निजी स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं सरफराज खान जरूर 70 रनों की पारी खेलकर नाबाद थे।
यहां पर देखिए भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का लाइव स्कोर