भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को टीम इंडिया पहले ही हार चुकी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है। इस मैच में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। इसी बीच न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल ने एक खास लिस्ट में दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में एजाज पटेल ने 21.4 ओवर में 103 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया को ज्यादा रनों की लीड नहीं हासिल करने दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बड़ा कारनामा किया है।
दिग्गज गेंदबाज रह गए पीछे
एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ जैसे ही अपने पांच विकेट पूरे किए उनके नाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 19 विकेट हो गए। वानखेड़े में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत के किसी भी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाजों की लिस्ट में एजाज पटेल दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में कई दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं।
भारतीय मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
- 22 – इयान बॉथम, मुंबई (वानखेड़े)
- 19 – एजाज पटेल, मुंबई (वानखेड़े)
- 18 – रिची बेनॉड, ईडन गार्डन्स
- 17 – कर्टनी वॉल्श, मुंबई (डब्ल्यूएस)
- 16 – रिची बेनॉड, नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
- 16- नाथन लियोन, दिल्ली
मुंबई में रहा है एजाज का दबजबा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एजाज पटेल ने हमेशा से शानदार गेंदबाजी की है। वानखेड़े स्टेडियम ने यह उनका दूसरा मैच है। इससे पहले खेले गए मुकाबले में उन्होंने 14 विकेट दोनों पारियों में मिलाकर अकेले झटके थे। जिसमें मैच की दूसरी पारी में तो उन्होंने 119 रन देकर 10 विकेट झटके। एजाज पटेल ने उस मैच की पहली पारी में भी कमाल की गेंदबाजी की थी और उन्होंने 106 रन देकर 4 विकेट झटके। एजाज पटेल अभी दूसरी पारी में भी गेंदबाजी करने के लिए आएंगे।
यह भी पढ़ें
IND vs PAK: क्या आप भी चैंपियंस ट्रॉफी देखने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते हैं? तो यह खबर आपके लिए!