भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। T20I सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को ग्वालियर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बांग्लादेश टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। ये खिलाड़ी हैं 38 साल के महमूदुल्लाह जिन्होंने T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह भारत के खिलाफ T20I सीरीज के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।
(खबर अपडेट की जा रही है।)