India vs Bangladesh 2nd Test Day 2 Live Update: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण बाधित रहा और सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। इस मुकाबले के दौरान बारिश का रोल काफी अहम होने वाला है। वेदर अपडेट के अनुसार दूसरे दिन भी बारिश रुकावट बन सकती है। ऐसे में इस मुकाबले का पूरा लाइव अपडेट जानने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करें।