IND vs AUS Melbourne Test Day 2 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे, जिसमें स्टीव स्मिथ 68 और पैट कमिंस 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं अब कंगारू टीम की नजरें जहां दूसरे दिन के खेल में स्कोर को 400 रनों के पार पहुंचाने पर होंगी तो वहीं भारतीय टीम उनकी पहली पारी को जल्द समेटना चाहेगी।
यहां पर देखिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लाइव स्कोर