भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट मैच दूसरे दिन का लाइव स्कोर।
IND vs AUS Gabba Test Day 2 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच का आगाज ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में हो गया है, जिसमें पहले दिन के खेल में मौसम की मार देखने को मिली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद सिर्फ 13.2 ओवर्स का खेल ही हुआ था कि तेज बारिश शुरू हो गई और फिर खेल को पहले दिन दुबारा शुरू नहीं कराया जा सका। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बारिश की वजह से खेल को रोके जाने तक बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे। अब ऐसे में दोनों टीमों के लिए दूसरे दिन का खेल काफी अहम हो गया है।
यहां पर देखिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लाइव स्कोर