IND vs AUS: सिराज की गेंद पर लाबुशेन ने टेके घुटने, फिर दर्द से लगे कराहने


marnus labuschagne

Image Source : GETTY
मार्नश लाबुशेन को लगी सिराज की गेंद जिसपर वह लगे करहाने।

Marnus Labuschagne Gets Hurt On Siraj Ball: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले का आगाज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो गया, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में शामिल दोनों ही टीमों में जो भी ये मुकाबला जीतेगा उसके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। अब तक इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में काफी रोमांच देखने को मिला है तो वहीं मेलबर्न टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब मोहम्मद सिराज और मार्नश लाबुशेन के बीच नोंकझोख देखने को मिली। वहीं सिराज की कम उछाल वाली गेंद को लाबुशेन समझने में भूल कर गए जो सीधे उनके शरीर पर भी जाकर ली जिसमें वह काफी दर्द में भी देखे गए।

सिराज की बॉल लगते ही घुटने के बल पिच पर बैठ गए लाबुशेन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने काफी अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। कोंस्टास के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्नश लाबुशेन शुरू में काफी संभलकर बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर के दौरान जो मोहम्मद सिराज फेंक रहे थे तो उनके इस ओवर की पहली गेंद को लाबुशेन समझने में भूल कर गए तो उनके शरीर पर जाकर लगी जिसमें उनको हल्की चोट भी आई। वहीं इस बाद अगली गेंद लाबुशेन को दोनों पैर के बीच में जाकर लगी और वह दर्द की वजह से मैदान पर ही घुटने के बल बैठ गए। सिराज की इस गेंद की गति लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास थी। लाबुशेन की इस चोट पर फीजियो भी कुछ नहीं कर सकते थे।

लाबुशेन 72 रनों की पारी खेल हुए आउट

मार्नश लाबुशेन ने सिराज की गेंद लगने बाद उस दर्द को सहने के साथ अपनी बल्लेबाजी को जारी रखा जिसमें उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम को बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ाने का प्रयास किया, हालांकि 72 के निजी स्कोर पर लाबुशेन ने मिड ऑफ के ऊपर से वॉशिंगटन सुंदर को गेंद को मारने का प्रयास किया लेकिन वहां पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने बेहतरीन कैच पकड़ने के साथ उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया।

ये भी पढ़ें

SA vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसी हो सकती है पिच, सेंचुरियन में बारिश का खतरा

विराट कोहली की हरकत से भड़का ऑस्ट्रेलियाई खेमा, पोंटिंग से लेकर स्टार्क की पत्नी ने भी लिया आड़े हाथ

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *