IND vs AUS: सिराज और हेड के बीच हो गई बीच मैदान में कहासुनी, देखें VIDEO किस तरह से खोया दोनों ने अपना आपा


Mohammed Siraj And Travis Head- India TV Hindi

Image Source : GETTY
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई कहासुनी।

Mohammed Siraj vs Travis Head Heated Aurgument: एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन जहां ट्रेविस हेड के बल्ले से मेजबान कंगारू टीम की स्थिति काफी मजबूत हो गई है तो वहीं मैदान पर काफी कहासुनी भी दोनों टीम के प्लेयर्स के बीच देखने को भी मिली। ट्रेविस हेड जो 140 रन बनाकर सिराज की गेंद पर पवेलियन लौटे वह आउट होने के बाद सिराज के साथ कहासुनी में उलझ गए थे। हेड की 140 रनों की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 157 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।

हेड ने सिराज से आउट होते कुछ कहा जिसके बाद मिला पवेलियन जाने का रास्ता

ट्रेविस हेड जो अपने होम ग्राउंड एडिलेड ओवल के मैदान पर खेल रहे हैं वह जब दूसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करने उतरे तो शुरू से ही काफी सकारात्मक खेल रहे थे, जिसमें उन्होंने खराब गेंदों के खिलाफ रन बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। पहले उन्हें मार्नश लाबुशेन का साथ मिला जिनके आउट होने के बाद हेड ने एक छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और टेस्ट क्रिकेट में अपना 8वां शतक पूरा किया। ट्रेविस हेड की आक्रामक बल्लेबाजी लगातार टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बनी हुई थी, जिसमें जब वह सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ। इसके बाद हेड ने तुरंत सिराज से कुछ कहा जिसका जवाब देने में सिराज ने भी देर नहीं लगाई और उन्हें पवेलियन जाने की तरफ इशारा कर दिया। दोनों के बीच हुई इस कहासुनी को लेकर बाद में फील्ड अंपायर ने सिराज से कुछ बात भी की थी।

सिराज और बुमराह ने हासिल किए 4-4 विकेट

पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 337 रनों के स्कोर पर जाकर सिमटी जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर 180 रनों के मुकाबले 157 रनों की बड़ी बढ़त भी हासिल की। टीम इंडिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जहां 4-4 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे तो वहीं नितीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS टेस्ट मैच में बना ऐतिहासिक कीर्तिमान, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

जो रूट बने टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर, बल्ले से पूरा कर दिया खास शतक

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *