IND vs AUS: विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से भिड़े, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, जानें वजह


Virat Kohli

Image Source : X/7NEWS MELBOURNE
पत्रकार से बहस करते हुए विराट कोहली

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम जिस भी देश में खेलने जाती है तो सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होती हैं। उस देश का लोकल मीडिया भी सबसे ज्यादा विराट कोहली को तवज्जो देता है क्योंकि किंग कोहली क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सितारे हैं। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलियन मीडिया और उनके कैमरे लगातार विराट कोहली का पीछा कर रहे हैं। 

5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग टेस्ट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस मैच के लिए जब भारतीय टीम के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एक बार ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली को घेर लिया। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे विराट ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से भिड़ गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल 7 न्यूज मेलबर्न की एक महिला पत्रकार से बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोहली अपने परिवार की निजता का हवाला दे रहे हैं। कोहली कह रहे हैं कि उनकी और उनके  बच्चों की निजता का ख्याल रखा जाना चाहिए। आप बिना पूछे वीडियो नहीं बना सकते और हवाई अड्डे पर जो कुछ भी हुआ उससे वह खुश नहीं है। हालांकि, चैनल 7 के एक रिपोर्टर ने सफाई देते हुए कहा कि कोहली को गलतफहमी हुई थी जिसकी वजह से ये सब कुछ हुआ। 

सीरीज 1-1 से बराबर 

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों की सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट भारतीय टीम ने बड़े अंतर से अपने नाम किया था लेकिन एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया जीतने में सफल रही। सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला गया जो ड्रॉ रहा। अब दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट में 26 दिसंबर से खेलती नजर आएंगी। विराट कोहली के बल्ले से पहले टेस्ट में शतक आया था लेकिन अगले दोनों मैचों में वह कुछ खास नहीं कर सके। अब चौथे टेस्ट में उनसे काफी उम्मीदें होंगी। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *