IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, 47 सालों के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में किया ऐसा


Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi

Image Source : GETTY
यशस्वी जायसवाल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय टीम ने मैच की पहली पारी में भले ही सिर्फ 150 रन बनाए हो और वह ऑलआउट हो गए, लेकिन इस मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी बीच टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा है। यह शतक उनके और भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। लगभग 47 सालों के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा खास शतक ऑस्ट्रेलिया में जड़ा है।

क्यों खास है जायसवाल का शतक? 

भारत के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 205 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है। आपको बता दें कि यह जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच है। भारत के लिए इससे पहले सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था। जायसवाल ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ना काफी मुश्किल कामों में से एक होता है और जायसवाल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में ऐसा करके दिखा दिया। इस मुकाबले की पहले पारी में वह डक पर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से खुद को साबित कर दिया है।

इन बल्लेबाजों ने किया ऐसा

यशस्वी जायसवाल से पहले सुनील गावस्कर ने साल 1977 में ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में ऐसा किया था। ऐसे में 47 सालों के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट मैच में शतक जड़ा है। सबसे पहले यह कारनामा 1968 में मोटगनहल्ली जयसिम्हा ने किया था। उन्होंने भी ब्रिस्बेन में खेले गए एक टेस्ट मैच में ऐसा किया था। साल 2014 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के पास ऐसा करने का मौका था, लेकिन एडिलेड टेस्ट में मुरली विजय 99 रन बनाकर आउट हो गए थे।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई एक और खुशखबरी, बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे रोहित शर्मा

ऋषभ पंत ने ‘अनोखा शतक’ जड़कर रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *