IND vs AUS: मेलबर्न में हार से अश्विन का हुआ बड़ा नुकसान, टूट गया महाकीर्तिमान, पता भी नहीं चला


IND vs AUS

Image Source : GETTY
नाथन लियोन और आर अश्विन

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट मैच के बाद मेजबान टीम 2-1 से आगे चल रही है। मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में बढ़त बनाने का शानदार मौका लेकर आया। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में हार से टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। अब टीम इंडिया को WTC फाइनल की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए सिडनी टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

लियोन ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

मेलबर्न टेस्ट में भारत को जीत के लिए 340 रनों का बड़ा टारगेट मिला था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आखिरी सात विकेट 20.4 ओवर में 34 रन के भीतर गंवाए और दूसरी पारी में पूरी टीम 155 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और ‘प्लेयर आफ द मैच’ पैट कमिंस ने 18 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि स्कॉट बोलैंड ने 16 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। नाथन लियोन ने भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया। नाथन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में 41 रनों की शानदार पारी खेली और मैच में कुल 5 विकेट अपनी झोली में डाले। मोहम्मद सिराज के रुप में उन्होंने अपना दूसरा शिकार किया और इसके साथ ही टीम इंडिया की पारी समाप्त हो गई।

आर अश्विन का रिकॉर्ड ध्वस्त 

सिराज का शिकार करने के साथ ही नाथन लियोन ने नया कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आर अश्विन का बहुत बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया। लियोन ने सिराज के रुप में टेस्ट क्रिकेट में अपना 538वां शिकार किया। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बन गए। उन्होंने आर अश्विन को पछाड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। अब नाथन के निशाने पर ग्लेन मैक्गा का 563 विकेट का रिकॉर्ड है। 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट

  • मुथैया मुरलीधरन- 800
  • शेन वॉर्न- 708
  • जेम्स एंडरसन- 704
  • अनिल कुंबले- 619
  • स्टुअर्ट ब्रॉड- 604
  • ग्लेन मैक्ग्रा- 563
  • नाथन लियोन- 538*
  • आर अश्विन- 537 

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: पैट कमिंस इतिहास रचने से एक जीत दूर, 2 साल के भीतर चौथे बड़े खिताब पर करेंगे कब्जा

भारत और ऑस्ट्रेलिया छोड़िए, ये टीम भी कर सकती है WTC फाइनल में एंट्री, जानिए क्या है समीकरण

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *